(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
राजस्थान उपचुनाव नतीजे: जनता ने बीजेपी को किया खारिज: राहुल गांधी
राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि राजस्थान के लोगों ने बीजेपी को खारिज कर दिया है.
नई दिल्ली: राजस्थान में तीन सीटों पर हुए उपचुनाव में पार्टी के जबदस्त प्रदर्शन पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बीजेपी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि राजस्थान की जनता ने बीजेपी को खारिज कर दिया है. कांग्रेस अध्यक्ष ने ट्वीट करते हुए राजस्थान के कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं के काम को सराहते हुए जीत की बधाई दी है.
Well done Rajasthan Congress! Proud of each and every one of you. This is a rejection of the BJP by the people of Rajasthan.#RajasthanByPolls
— Office of RG (@OfficeOfRG) February 1, 2018
अपने एक दूसरे ट्वीट में राहुल गांधी ने कहा कि चार साल हो गए फिर भी वादा कर रहे हैं...चार साल बाद भी चमकीली योजनाएं...चार साल बीत गए हैं लेकिन युवाओं को कोई रोजगार नहीं है.
4 years gone; still promising FARMERS a fair price. 4 years gone; FANCY SCHEMES, with NO matching budgets. 4 years gone; no JOBS for our YOUTH. Thankfully, only 1 more year to go.#Budget2018
— Office of RG (@OfficeOfRG) February 1, 2018
वहीं राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ने पार्टी की तीनों सीट पर जीत के लिए मतदाताओं और पार्टी कार्यकर्ताओं की जीत बतायी. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को मतदाताओं के जनाधार को स्वीकार करते हुए अपने पद से त्यागपत्र दे देना चाहिए.
सचिन पायलट ने कहा कि तीन दशकों में यह पहला मौका है जब उपचुनाव में विपक्षी उम्मीदवार चुनाव जीते है और सत्ताधारी पार्टी के उम्मीदवार को पराजय का सामना करना पडा है. कांग्रेस नेता ने कहा कि बीजेपी ने धर्म और जातिवाद की राजनीति कर ध्रुवीकरण का प्रयास किया लेकिन मतदाताओं ने उसे नकार दिया. उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव का बेसब्री से प्रतीक्षा कर रही है ताकि कांग्रेस को सत्ता सौंप सके. प्रदेश की जनता वसुंधरा राजे सरकार से परेशान दुखी है.
इधर, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी ने तीन उपचुनाव में मतदाताओं की ओर से दिये गये जनाधार को स्वीकार किया. उन्होंने कहा कि हार के कारणों का विशलेषण करेंगे और गलतियों को दूर कर इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा और साल 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव में बीजेपी भारी बहुमत से सता पर काबिज होगी.