नई दिल्ली: राजस्थान में तीन सीटों पर हुए उपचुनाव में पार्टी के जबदस्त प्रदर्शन पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बीजेपी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि राजस्थान की जनता ने बीजेपी को खारिज कर दिया है. कांग्रेस अध्यक्ष ने ट्वीट करते हुए राजस्थान के कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं के काम को सराहते हुए जीत की बधाई दी है.
अपने एक दूसरे ट्वीट में राहुल गांधी ने कहा कि चार साल हो गए फिर भी वादा कर रहे हैं...चार साल बाद भी चमकीली योजनाएं...चार साल बीत गए हैं लेकिन युवाओं को कोई रोजगार नहीं है.
वहीं राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ने पार्टी की तीनों सीट पर जीत के लिए मतदाताओं और पार्टी कार्यकर्ताओं की जीत बतायी. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को मतदाताओं के जनाधार को स्वीकार करते हुए अपने पद से त्यागपत्र दे देना चाहिए.
सचिन पायलट ने कहा कि तीन दशकों में यह पहला मौका है जब उपचुनाव में विपक्षी उम्मीदवार चुनाव जीते है और सत्ताधारी पार्टी के उम्मीदवार को पराजय का सामना करना पडा है. कांग्रेस नेता ने कहा कि बीजेपी ने धर्म और जातिवाद की राजनीति कर ध्रुवीकरण का प्रयास किया लेकिन मतदाताओं ने उसे नकार दिया. उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव का बेसब्री से प्रतीक्षा कर रही है ताकि कांग्रेस को सत्ता सौंप सके. प्रदेश की जनता वसुंधरा राजे सरकार से परेशान दुखी है.
इधर, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी ने तीन उपचुनाव में मतदाताओं की ओर से दिये गये जनाधार को स्वीकार किया. उन्होंने कहा कि हार के कारणों का विशलेषण करेंगे और गलतियों को दूर कर इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा और साल 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव में बीजेपी भारी बहुमत से सता पर काबिज होगी.