नई दिल्ली: राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने उपचुनाव नतीजों के बाद हार स्वीकार कर ली है. उन्होंने कहा कि जनता ने जो फैसला दिया है, वह सिर आंखों पर है. उन्होंने ट्वीट किया, ''जनता की सेवा का जो प्रण हमने 4 साल पहले लिया था, उसे पूरा करने में हमने कोई कसर नहीं छोड़ी. आज तीनों निर्वाचन क्षेत्रों में जो फ़ैसला जनता ने दिया है वह सिर आँखों पर.''
एक दूसरे ट्वीट में उन्होंने कहा, ''हम राजस्थान के विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं और रहेंगे. मैं भाजपा प्रत्याशियों, कार्यकर्ताओं और नेताओं का आभार व्यक्त करती हूँ, जिन्होंने इन चुनावों में मेहनत की, लेकिन अब हमें और कड़ी मेहनत करने की ज़रुरत है.’’
राजस्थान उपचुनाव नतीजे: जनता ने बीजेपी को किया खारिज: राहुल गांधी
वहीं राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ने कहा कि मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को मतदाताओं के जनाधार को स्वीकार करते हुए अपने पद से त्यागपत्र दे देना चाहिए. सचिन पायलट ने कहा कि तीन दशकों में यह पहला मौका है जब उपचुनाव में विपक्षी उम्मीदवार चुनाव जीते है और सत्ताधारी पार्टी के उम्मीदवार को पराजय का सामना करना पडा है.
कांग्रेस नेता ने कहा कि बीजेपी ने धर्म और जातिवाद की राजनीति कर ध्रुवीकरण का प्रयास किया लेकिन मतदाताओं ने उसे नकार दिया. उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव का बेसब्री से प्रतीक्षा कर रही है ताकि कांग्रेस को सत्ता सौंप सके. प्रदेश की जनता वसुंधरा राजे सरकार से परेशान दुखी है.