Rajasthan Cabinet Reshuffle: 15 से 20 नवंबर के बीच होगा राजस्थान कैबिनेट का विस्तार, Sonia Gandhi से मिले CM Gehlot
Rajasthan Cabinet Reshuffle: मंत्रीमंडल विस्तार में सचिन पायलट के समर्थक 5 से 6 विधायकों को मंत्री बनाया जा सकता है. गहलोत ने कहा कि मंत्रीमंडल विस्तार की तारीख केन्द्रीय नेतृत्व को तय करनी है.
Rajasthan Cabinet Reshuffle: राजस्थान में गहलोत सरकार के कैबिनेट का विस्तार जल्द होगा. एबीपी न्यूज़ को कांग्रेस के उच्च सूत्रों ने बताया है कि ये मंत्रिमंडल विस्तार 15 से 20 नवंबर के बीच किया जाएगा और इसपर कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी ने अपनी आखरी मुहर लगा दी है. इसी सिलसिले में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज दिल्ली में सोनिया गांधी से मुलाकात भी की.
पायलट के समर्थक 5 से 6 विधायकों को मंत्री बनाया जा सकता है
सूत्रों ने abp न्यूज़ को ये भी बताया कि मंत्रीमंडल विस्तार में सचिन पायलट के समर्थक 5 से 6 विधायकों को मंत्री बनाया जा सकता है. इस बीच बुद्धवार को दिल्ली में एक ओर अशोक गहलोत कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी, प्रभारी महासचिव अजय माकन और संगठन महासचिव के सी वेणु गोपाल से मिले तो सचिन पायलट ने भी केसी वेणु गोपाल से मुलाकात की. पायलट पहले ही इस सिलसिले में प्रियंका गांधी से मिल चुके हैं.
दलित चेहरों को भी मौका मिले- पायलट
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, राज्य में अलग अलग बोर्ड और कार्पोरेशन के पदों को मंत्रीमंडल विस्तार के कुछ समय बाद भरा जाएगा. इस बीच सचिन पायलट के करीबी सूत्रों के मुताबिक़ पायलट ने फिर नेतृत्व से मांग की थी कि उनसे किये गए वायदों को पूरा किया जाए और उनके समर्थक विधायकों को मंत्री बनाया जाए. पायलट ये भी चाहते हैं कि इस बार के विस्तार में दलित चेहरों को भी मौका मिले. यही नहीं सूत्रों के मुताबिक़, फिलहाल राजस्थान सरकार में पायलट की सखुद वापसी नहीं होगी और उन्हें केन्द्र में अहम भूमिका दी जा सकती है.
हालांकि पायलट के करीबी सूत्रों ने पहले ये दावा भी ज़रूर किया था कि उन्हें आखरी एक साल में मुख्यमंत्री बनाने का वादा किया गया था. आज गहलोत ने कहा कि मंत्रीमंडल विस्तार की तारीख केन्द्रीय नेतृत्व को तय करनी है और आज इस संबंध में सोनिया गांधी ने उनकी जो भी राय मांगी वो उन्होंने उन्हें बता दी है.