Rajasthan Cabinet Reshuffle: गहलोत मंत्रिमंडल का पुनर्गठन, 11 कैबिनेट और 4 राज्य मंत्रियों ने ली शपथ, 3 महिलाओं को मिली जगह
Rajsthan Cabinet Reshuffle: राजस्थान में आज यानी 21 नवंबर को मंत्रिमंडल पुनर्गठन हुआ. विधायकों ने राजस्थान की सरकार में मंत्री पद पर शपथ ली. इसमें से 11 कैबिनेट मंत्री जबकि 4 राज्य मंत्री हैं.
![Rajasthan Cabinet Reshuffle: गहलोत मंत्रिमंडल का पुनर्गठन, 11 कैबिनेट और 4 राज्य मंत्रियों ने ली शपथ, 3 महिलाओं को मिली जगह Rajasthan Cabinet Reshuffle 15 ministers including 3 women take oath Gehlot government leaders from sachin pilot camp Rajasthan Cabinet Reshuffle: गहलोत मंत्रिमंडल का पुनर्गठन, 11 कैबिनेट और 4 राज्य मंत्रियों ने ली शपथ, 3 महिलाओं को मिली जगह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/21/4c715e6bffd0cdaf83c52f607cf09e9d_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajsthan Cabinet Reshuffle: राजस्थान में आज यानी 21 नवंबर को मंत्रिमंडल पुनर्गठन हुआ. विधायकों ने राजस्थान की सरकार में मंत्री पद पर शपथ ली. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सरकार के सभी मंत्रियों ने शनिवार शाम पार्टी आलाकमान को इस्तीफे सौंप दिए थे, जिसके बाद आज 15 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली. इसमें से 11 कैबिनेट मंत्री जबकि 4 राज्य मंत्री हैं. वहीं, इस नई गहलोत कैबिनेट में सचिन पायलट के खेमे के चार विधायकों को भी शामिल किया गया है.
गुड़ामालानी सीट से विधायक हैं हेमाराम चौधरी
सबसे पहले हेमाराम चौधरी ने मंत्री पद की शपथ ली है. हेमाराम चौधरी गुड़ामालानी सीट से विधायक हैं. वो 6 बार विधायक रह चुके हैं. इनके पास मंत्री से लेकर नेता विपक्ष तक का अनुभव है. हेमाराम जाट समाज से आते हैं. इन्हें सचिन पायलट का करीबी माना जाता है.
मंत्री रह चुके हैं महेंद्रजीत सिंह मालवीय
महेंद्रजीत सिंह मालवीय ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली है. महेंद्रजीत बागीदौरा सीट से विधायक हैं. इससे पहले भी ये मंत्री रह चुके हैं. महेंद्रजीत अनुसूचित जनजाति से आते हैं. महेंद्रजीत राजस्थान कांग्रेस के उपाध्यक्ष भी हैं.
रामलाल जाट को कैबिनेट मंत्री बनाया गया
रामलाल जाट को अशोक गहलोत मंत्रिमंडल में कैबिनेट मंत्री बनाया गया है. रामलाल जाट समारोह में मंत्री पद की शपथ ली. रामलाल जाट पहले भी मंत्री रह चुके हैं. रामलाल जाट मांडल सीट से विधायक हैं. ये चौथी बार के विधायक हैं. रामलाल जाट, जाट समाज से आते हैं.
हवामहल सीट से विधायक हैं महेश जोशी
महेश जोशी ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली है. महेश जोशी हवामहल विधानसभा सीट से विधायक हैं. महेश जोशी तीन बार के विधायक हैं. ये ब्राह्मण समाज से आते हैं. महेश जोशी कांग्रेस के मुख्य सचेतक हैं. ये राजस्थान कांग्रेस सेवा दल के अध्यक्ष रह चुके हैं.
कांग्रेस से पहले बीजेपी में थे विश्वेनद्र सिंह
विश्वेनद्र सिंह ने भी गहलोत सरकार में कैबिनेट मंत्री बनाए गए हैं. विश्वेनद्र सिंह डीग-कुम्हेर सीट से विधायक हैं. कांग्रेस से पहले विश्वेनद्र सिंह बीजेपी में थे. इसके अलावा विश्वेनद्र सिंह भरतपुर लोकसभा सीट से पूर्व सांसद भी हैं. पिछली दो बार से डीग-कुम्हेर सीट से विधायक हैं
पायलट के करीबी नेता माने जाते हैं रमेश चंद मीणा
रमेश चंद मीणा को कैबिनेट मंत्री बनाया गया है. ये सपोटरा सीट से विधायक हैं. मीणा समाज से आते हैं. पिछले दो बार के विधायक हैं. ये करौली ज़िले से आते हैं. माना जाता है कि रमेश चंद मीणा सचिन पायलट के करीबी नेता हैं. 2008 में बसपा से जीते, फिर कांग्रेस की सरकार बनने के बाद खाद्य एवं आपूर्ति विभाग में मंत्री बने. पायलट खेमे के बगावत के बाद मंत्री पद से बर्खास्त किया गया.
ममता भूपेश बैरवा को प्रमोट कर बनाया गया कैबिनेट मंत्री
ममता भूपेश बैरवा ने को कैबिनेट मंत्री बनाया गया है. राज्यमंत्री ममता भूपेश को प्रमोट कर कैबिनेट मंत्री बनाया गया है. ये सिकराय सीट से विधायक हैं. ममता भूपेश बैरवा अनुसूचित समाज से आती हैं. इससे भी गहलोत सरकार में मंत्री रह चुकी हैं. ये झुंझुनू ज़िले से आती हैं.
प्रमोट होकर कैबिनेट मंत्री बने हैं भजनलाल जाटव
भजनलाल जाटव वैर सीट से कांग्रेस के विधायक हैं. ये अनुसूचित जाति से आते हैं. पहले कृषि राज्य मंत्री के पद पर काम कर रहे भजनलाल जाटव को फिर से मंत्रिमण्डल में जगह मिली है. राज्य मंत्री से अब कैबिनेट मंत्री के तौर पर प्रमोट किया गया है. ये भरतपुर ज़िले से आते हैं.
अलवर ग्रामीण सीट से विधायक हैं टीकाराम जूली
राजस्थान के अलवर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में आने वाले टीकाराम जूली राज्यमंत्री के तौर पर मंत्रिमंडल में जगह बनाए हुए थे. अब कैबिनेट विस्तार में उन्हें प्रमोट किया गया है. जूली के पास पहले श्रम विभाग की जिम्मेदारी थी. ये अलवर ग्रामीण सीट से विधायक हैं.
गोविंद राम मेघवाल ने मंत्री पद की शपथ
मास्टर भंवर लाल मेघवाल के निधन के बाद कैबिनेट में कोई दलित मंत्री नहीं है. ऐसे में गोविंद राम मेघवाल, महेंद्रजीत सिंह मालवीय और ममता भूपेश को कैबिनेट में शामिल किया गया है. गोविंद राम मेघवाल खाजूवाला सीट से विधायक हैं. ये पहले बीजेपी का हिस्सा भी रह चुके हैं. दूसरी बार के विधायक हैं.
कैबिनेट में शामिल हुईं शकुंतला रावत
अलवर के बानसूर सीट से आने वाली शकुंतला रावत भी मंत्रिमंडल में शामिल हो गई हैं. दो बार बानसूर सीट से जीतने वाली शकुंतला पार्टी के भरोसेमंदों में से एक हैं. शकुंतला रावत राजस्थान महिला कांग्रेस की अध्यक्ष रह चुकी हैं. इसके अलावा ये राजस्थान प्रदेश कांग्रेस की पूर्व सचिव भी हैं.
बृजेंद्र सिंह ओला ने ली शपथ
शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा के मंत्री पद से इस्तीफे के बाद बृजेंद्र सिंह ओला शेखावाटी संभाग में पार्टी की जगह बनाए रखने में महत्वपूर्ण कड़ी के तौर पर देखा जा रहे हैं. पायलट समर्थक ओला शेखावाटी के बड़े जाट नेता हैं. ये पहले भी मंत्री रह चुके हैं. ये झुंझनू सीट से विधाय हैं. बृजेंद्र ओला जाट समाज से आते हैं.
कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे थे मुरारीलाल मीणा
सचिन पायलट को अपना नेता बताने वाले पायलट समर्थक मुरारीलाल मीणा को भी मंत्री बनाया गया है. इनको राज्यमंत्री के रूप में शामिल किया गया है. मुरारीलाल मीणा दौसा सीट से विधायक हैं. ये मीणा समाज से आते हैं. इससे पहले भी ये राजस्थान सरकार में मंत्री रह चुके हैं.
कांग्रेस की पिछली सरकार में भी मंत्री रह चुके हैं राजेंद्र सिंह गुढा
गहलोत के खास माने जाने वाले राजेंद्र गुढ़ा भी मंत्री बनाए गए हैं. बीएसपी से कांग्रेस में शामिल हुए गुढ़ा सियासी संकट में सरकार के साथ रहे, लेकिन बीते कुछ महीनों से सरकार और पार्टी से नाराज दिख रहे थे. बड़ी बात यह है कि राजेंद्र गुढ़ा के जीजा भवंर सिंह भाटी भी पहले से भी उच्च शिक्षा मंत्री के तौर पर कैबिनेट में जगह बनाए हुए हैं.
जाहिदा खान को मुस्लिम कोटा के तहत मंत्री बनाया गया
भरतपुर के कामां क्षेत्र से आने वाली मुस्लिम प्रत्याक्षी जाहिदा को भी मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है. पार्टी के लिए जाहिदा महत्वपूर्ण फैक्टर के तौर पर देखी जा सकती हैं. वहीं लंबे समय से मुस्लिम कैंडिडेट को मंत्री पद ना देने की जो बात चल रही थी, उसे भी अब विराम मिल जाएगा.
Farm Laws Withdrawn: बैठक के बाद किसान संगठनों का एलान- MSP की गारंटी मिलने तक जारी रहेगा आंदोलन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)