Sachin Pilot Vs Ashok Gehlot: सचिन पायलट के अनशन का ऐसे जवाब देंगे सीएम अशोक गहलोत, कैबिनेट की बैठक में होने वाला है ये फैसला
Sachin Pilot Vs Ashok Gehlot: सचिन पायलट ने अनशन करते हुए दावा किया था कि वसुंधरा राजे की सरकार के दौरान हुए भ्रष्टाचार को लेकर कोई कार्रवाई नहीं हुई.
![Sachin Pilot Vs Ashok Gehlot: सचिन पायलट के अनशन का ऐसे जवाब देंगे सीएम अशोक गहलोत, कैबिनेट की बैठक में होने वाला है ये फैसला rajasthan cm Ashok gehlot Answer too Sachin Pilot Protest Over Rajasthan Corruption BJP Vasundhara Raje ANN Sachin Pilot Vs Ashok Gehlot: सचिन पायलट के अनशन का ऐसे जवाब देंगे सीएम अशोक गहलोत, कैबिनेट की बैठक में होने वाला है ये फैसला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/11/372b033813940744d2fe8f2f9e5d9e741681214158876528_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sachin Pilot Protest: सचिन पायलट के उपवास के दिन उनके आरोपों का जवाब देने की बजाय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मिशन 2030 का एलान कर दिया. गहलोत ने कहा कि 2030 तक देश में राजस्थान को अव्वल राज्य बनाना उनका लक्ष्य है.
गहलोत ने घोषणा की कि 24 अप्रैल से पूरे राज्य में प्रदेश सरकार की योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने के लिए मंहगाई राहत कैंप लगाए जाएंगे. इन कैंप में सरकार की दस प्रमुख योजनाओं जैसे रसोई गैस, बिजली, स्वास्थ्य बीमा आदि स्कीम का लाभ उठाने के लिए लोग पंजीकरण करवा सकते हैं.
उनके करीबी सूत्रों का कहना है कि बुधवार (12 अप्रैल) को कैबिनेट में महंगाई राहत कैंप को लागू करने को लेकर चर्चा होगी. गहलोत का इसको लेकर एलान ही पायलट को जवाब है.
पूर्व डिप्टी सीएम पायलट ने मंगलवार को कांग्रेस पार्टी की दी गई चेतावनी को दरकिनार करते हुए वसुंधरा राजे के नेतृत्व वाली सरकार के कार्यकाल में हुए कथित भ्रष्टाचार के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने की मांग को लेकर शहीद स्मारक पर एक दिवसीय अनशन शुरू किया जो शाम को पूरा हो गया. उन्होंने कहा कि हमने पिछले चुनाव में भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई करने को लेकर वादे किए थे लेकिन कुछ नहीं हुआ.
अशोक गहलोत ने क्या कहा?
अशोक गहलोत ने मंगलवार (11 अप्रैल) को राज्य सरकार के प्रस्तावित महंगाई राहत शिविरों की जानकारी देते हुए एक वीडियो संदेश जारी किया. इसमें उन्होंने दावा किया कि राजस्थान को नंबर वन बनाने के सपने को साकार करने के लिए पिछले चार बजट और इस साल के बचत राहत बढ़त वाले बजट में ऐसी योजनाएं बनाई गई हैं जो किसी दूसरे राज्य में नहीं हैं.
गहलोत ने राज्य सरकार की चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना सहित अन्य योजनाओं की ओर इशारा करते हुए कहा कि किसी और राज्य में जनता को 25 लाख रुपये का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा नहीं मिल रहा है, किसी भी राज्य में 500 रुपये में गैस सिलेंडर नहीं भरवाया जा रहा है. न ही ऐसी किसी योजना पर विचार किया जा रहा है. सिर्फ राजस्थान में 10 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा दिया जा रहा है, वह भी बिना किसी प्रीमियम के.
ये भी पढ़ें- Sachin Pilot Protest: जयपुर में सचिन पायलट का अनशन खत्म, कहा- हमारी सरकार के 4 साल बीत गए लेकिन...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)