राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को तंज कसते हुए कहा कि हिन्दुत्व और ध्रुवीकरण के नाम पर चतुराई से भाषण दे कर बीजेपी ने विधानसभा चुनावों में जीत हासिल की है. अशोक गहलोत ने कहा कि सबको मालूम है कि देश में, उत्तर प्रदेश में कोरोना प्रबंधन कैसा रहा. जन-जन को मालूम है, लेकिन ये सभी बातें पीछे छूट गई हैं क्योंकि आप (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) चतुराई से अपनी बातें रखते हैं और पूरा मीडिया उसमें आपका साथ देता है.’’


प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए राजस्थान के मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री चतुराई से भाषण देते हैं और लोगों को लगता है कि चूंकि प्रधानमंत्री बोल रहे हैं, तो सबकुछ सच ही होगा.’’


दांडी मार्च की वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित ‘शांति यात्रा’ में हिस्सा लेने के बाद गहलोत ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री विपक्ष पर आरोप लगाते हैं कि वह एजेंसियों (जांच एजेंसियों) को बदनाम कर रही है... जबकि पूरा देश देख रहा है कि क्या चल रहा है... न्यायपालिका में क्या हो रहा है, आयकर, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी), सीबीआई में क्या हो रहा है... दुनिया देख रही है कि कैसे छापे पड़ रहे हैं.’’


उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि हमें देश की जनता तक सच्चाई पहुंचानी होगी तभी बीजेपी बेनकाब हो सकेगी और सच सामने आएगा.’’


अशोक गहलोत ने कहा कि यूक्रेन में अभी जो अशांति की स्थिति है, उसमें गांधीजी के अहिंसा के संदेश की प्रासंगिकता और बढ़ जाती है. उन्होंने कहा कि किसी भी देश की अखंडता के लिए शांति एवं अहिंसा का मार्ग सबसे महत्वपूर्ण है.


दांडी मार्च की 92वीं वर्षगांठ पर बजाज नगर स्थित खादी संस्थान संघ परिसर से निकली ‘शांति यात्रा’ में शामिल होने के बाद गांधी सर्किल पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए गहलोत ने कहा, ‘‘आज हमारे देश में तनाव का जो माहौल है, उसमें हमें गांधीजी के बताए सत्य, अहिंसा एवं शांति के मार्ग को अपनाकर सद्भाव कायम करने की जरूरत है.’’


UP Election Results: बीजेपी से लेकर SP तक... कितने महिला-पुरुषों ने किस पार्टी को किया वोट? किन मुद्दों को बनाया आधार?


अधीर रंजन चौधरी ने ममता बनर्जी को बताया बीजेपी का एजेंट, बोले- कांग्रेस नहीं होती तो दीदी जैसे नेता नहीं होते