राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत की मांग, पत्रकार अर्णब गोस्वामी के खिलाफ हो कार्रवाई, जानें पूरा मामला
अशोक गहलोत ने कहा कि अर्णब गोस्वामी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर जो टिप्पणी की है वो घोर निंदनीय है. उन्होंने एडिटर्स गिल्ड से कार्रवाई की मांग की है.
![राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत की मांग, पत्रकार अर्णब गोस्वामी के खिलाफ हो कार्रवाई, जानें पूरा मामला Rajasthan CM Ashok Gehlot demands action against journalist Arnab Goswami राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत की मांग, पत्रकार अर्णब गोस्वामी के खिलाफ हो कार्रवाई, जानें पूरा मामला](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/04/09232748/Ashok-Gehlot-1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पत्रकार अर्णब गोस्वामी पर कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर अर्णब गोस्वामी की टिप्पणी पर कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी पर अर्णब गोस्वामी ने जो हमला किया है वो निंदनीय है. एडिटर्स गिल्ड इसको लेकर कार्रवाई करे.
अशोक गहलोत ने ट्वीट किया, ‘’सोनिया गांधी पर अर्णब गोस्वामी का हमला निंदनीय है. उन्होंने सारी सीमाएं लांघ दी, उन्हें खुद पर शर्मा आनी चाहिए. मैं एडिटर्स गिल्ड से मांग करता हूं कि उन्हें तुरंत बर्खास्त किया जाए.''
Attack on mrs Sonia Gandhi by Arnab Goswami is highly condemnable. He has gone insane and crossed all limits, he should be ashamed of himself . I must ask the Editors guild - isn’t this all time low for journalism ? Mr Rajeev Chandrasekhar must sack him immediately.
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) April 22, 2020
वहीं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी मांग की है कि अर्णब गोस्वामी के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाए. उन्होंने ट्वीट किया, ‘’ किसी व्यक्ति या भाषा के प्रति कोई गरिमा नहीं है. मैं न्यूज ब्रॉडकास्टर्स एसोसिएशन और एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया से संपादक और उनके चैनलों के खिलाफ उचित कार्रवाई करने का आग्रह करता हूं.’’
यह भी देखें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)