Ashok Gehlot: इस साल के आखिर में होने वाले गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Election) के लिए सभी राजनीतिक पार्टियों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. आम आदमी पार्टी (AAP) की गारंटी के बीच कांग्रेस (Congress) ने भी बड़ा दांव खेला है. कांग्रेस ने गुजरात चुनाव के लिए राजस्थान (Rajasthan) के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) को वरिष्ठ पर्यवेक्षक नियुक्त किया है. इसके बाद वो गुजरात के अहमदाबाद (Ahmadabad) पहुंचे और वहां पर कांग्रेस का प्लान बताया.


यहां अशोक गहलोत ने कांग्रेस के 5 वादे गिनाए. इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि गुजरात चुनाव जीतने के लिए राजस्थान के मॉडल को अपनाया जाएगा. जिसके तहत पुरानी पेंशन योजना को लागू किया जाएगा. इसके अलावा चिरंजीवी योजना की तर्ज पर स्वास्त्य योजना लागू की जाएगी. उन्होंने किसानों से लेकर स्कूल और पेट्रोल डीजल के दाम कम करने की बात कही. तो आइए जानते हैं उन्होंने क्या क्या वादे गिनाए-  


अशोक गहलोत के 5 वादे



  • पुरानी पेंशन योजना लागू करने का कांग्रेस का वचन.

  • गुजरात में मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना की तर्ज पर स्वास्थ्य योजना लागू की जाएगी.

  • कांग्रेस की सरकार आएगी तो गुजरात के किसानों को दिन में बिजली दी जाएगी.

  • ग्रामीण क्षेत्रों में सरकारी अंग्रेजी स्कूल शुरू किए जाएंगे.

  • कांग्रेस की सरकार बनी तो गुजरात में पेट्रोल-डीजल के दाम कम करेंगे


बीजेपी पर लगाए ये आरोप


अशोक गहलोत ने कहा कि बीजेपी सरकार अमृत महोत्सव में पिछली सरकार को भूल गई और 75 साल के देश के यात्रियों को याद नहीं किया. उन्होंने कहा कि बीजेपी देश के नेताओं के साथ भेदभाव कर रही है.


कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल


उन्होंने कहा कि कल हमने कई बैठकें की थी. गुजरात में सरकार के खिलाफ काफी गुस्सा है. उन्हें गुजरात पर बहुत गर्व है. 9 महीने पहले सीएम समेत पूरी कैबिनेट बदली. दो दिन पहले 2 मंत्रियों के विभाग छीने गए. इसका मतलब है कि यह सरकार भ्रष्ट्रचारी है. उन्होंने कहा कि जनता 2017 के चुनाव से ज्यादा परेशान है और हम गुजरात में सरकार बनाने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि शराब पीने से 70 लोगों की मौत हो गई ये बीजेपी मॉडल है.


गुजरात कांग्रेस के मुख्य निरीक्षक अशोक गहलोत का बयान


हम चुनाव (Gujarat Election) जीतने के लिए मैदान में उतरे हैं. कुछ लोग भ्रम फैला रहे हैं कि कांग्रेस (Congress) गंभीर नहीं है. यह पूरी तरह गलत है. पिछले चुनाव में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) यहां 3 महीने रुके थे. उन्होंने कहा कि जनता के विचारों के अधीन होगा हमारा चुनावी घोषणापत्र (Manifesto). कुछ योजनाएं हैं और अगर हम उन्हें नहीं बदलते हैं तो वे चुनावी घोषणा पत्र में होंगी. उन्होंने कहा कि राजस्थान (Rajasthan) जैसी स्वास्थ्य सेवा योजना (Health Scheme) देश में कहीं नहीं है और मैंने प्रधानमंत्री और अमित शाह (Amit Shah) से राजस्थान के स्वास्थ्य सेवा मॉडल को पूरे देश में लागू करने का अनुरोध किया है.


ये भी पढ़ें: Gujarat Politics: गुजरात में कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल का बड़ा बयान- 'सत्ता विरोधी लहर का सामना कर रही है बीजेपी'


ये भी पढ़ें: Gujarat Assembly Election: गुजरात में कांग्रेस ने की ये बड़ी घोषणा, 15 सितंबर को जारी होगी उम्मीदवारों की पहली सूची