Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं कोई भी सियासी दल इस चुनाव में अपनी कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहता है. एक ओर जहां बीजेपी के लिए चुनाव प्रचार करने के लिए पीएम मोदी (PM Modi), गृहमंत्री अमित शाह ने कमान संभाल ली है तो कांग्रेस भला पीछे कैसे रहती. कांग्रेस (Congress) ने भी गुजरात चुनाव में प्रचार के लिए अब चुनावी रैलियां शुरू कर दी.
वडोदरा में कांग्रेस की रैली करते हुए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि जब उनका नाम ही काफी है तो पीएम मोदी को बार-बार गुजरात जाने की क्या जरूरत है? ऐसा इसलिए है क्योंकि बीजेपी अब डर गई है... अगर बीजेपी गुजरात चुनाव हार जाती है, तो इसके पीछे का कारण महंगाई और बेरोजगारी होगा.
कांग्रेस जो कहती है करके दिखाती है
अशोक गहलोत ने कहा, 'कांग्रेस जो कहती है करके दिखाती है. ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (AICC) जहां भी सत्ता में है अपने राज्य के काम काज को भली भांति देखती है. राहुल गांधी के नेतृत्व में हमने तीन राज्यों में चुनाव जीते हैं. मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के चुनाव हमने राहुल गांधी की लीडरशिप में ही जीते हैं. बीजेपी लोग फांसी नेचर के लोग होते हैं और तानाशाही चलाते हैं.'
गुजरात में हार के बाद PM और NDA दोनों की नींद उड़ जाएगी
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आगे कहा कि अगर गुजरात में कांग्रेस की सरकार बनती है तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और NDA गठबंधन दोनों की नींद उड़ जाएगी. तब वो ये सोचेंगे कि हम क्यों हारे फिर उनकी समझ में ये बात आएगी कि महंगाई बहुत है और जनता को इस बात का अहसास है तब उन्हें एहसास होगा कि उन्होंने देश की जनता के साथ अच्छा नहीं किया इससे देश में महंगाई कम करने का प्रयास शुरू हो जाएगा. इस तरह से गुजरात के चुनाव परिणाम पूरे देश की जनता का भला करेंगे.