(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
राजस्थान: सीएम अशोक गहलोत ने राज्यपाल से की मुलाकात, सूत्रों के मुताबिक- बहुमत साबित करने को तैयार
राजस्थान में विधानसभा का सत्र बुधवार को बुलाया जा सकता है. बीजेपी नेता गुलाब चंद कटारिया ने कहा था कि अगर सीएम के पास बहुमत है तो उन्हें साबित करना चाहिए.
जयपुर: राजस्थान में जारी सियासी उठापटक के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य के राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात की. अशोक गहलोत ने राज्यपाल को राज्य की ताजा सियासी स्थिति से अवगत कराया. साथ ही उनके पास बहुमत होने का तर्क भी दिया. सूत्रों के मुताबिक गहलोत ने ये भी कहा कि जरूरत पड़ी तो वे सदन में भी बहुमत साबित करने के लिए तैयार हैं.
बुधवार को बुलाया जा सकता है विधानसभा का सत्र
बुधवार को विधानसभा का सत्र बुलाया जा सकता है. आज बीजेपी नेता गुलाब चंद कटारिया ने कहा था हम बहुमत परीक्षण की मांग नहीं करते लेकिन अगर अशोक गहलोत को लगता है कि उनके पास बहुमत है, तो उन्हें सदन में इसे साबित करना चाहिए.
बीटीपी के दो विधायकों ने किया गहलोत के समर्थन का एलान
इसके अलावा राजस्थान की सियासी उठापट में एक बार फिर सीएम अशोक गहलोत का पलड़ा भारी हो गया है. सचिन पायलट के साथ गए भारतीय ट्राइबल पार्टी (बीटीपी) के दो विधायकों ने अब कहा है कि वो गहलोत सरकार का समर्थन करेंगे.
राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि दो बीटीपी विधायक राजकुमार रोत और राम प्रसाद डिंडोर ने शुरू से ही हमारे सरकार का समर्थन किया है और यह जारी है. उन्होंने अशोक गहलोत सरकार के काम पर संतोष व्यक्त किया है. वे राज्य सरकार को स्थिरता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.
वहीं राजकुमार रोत ने कहा कि हमने एक बार किसी पार्टी का समर्थन नहीं करने का फैसला किया था. एक व्हिप भी जारी किया गया था. हमने कुछ शर्तों पर सरकार का समर्थन किया था लेकिन उन्हें स्वीकार करने में कुछ ढिलाई दिखाई थी. सीएम अब मान गए हैं कि वह हमारी मांगों को पूरा करेंगे. अब हम मुख्यमंत्री और सरकार के साथ खड़े हैं.
अशोक सिंह चौहान और भरत मिलानी ने वॉयस सैंपल देने से मना किया
उधर राजस्थान के टेप कांड में अशोक सिंह चौहान और भरत मिलानी ने अपना वॉयस सैंपल देने से मना कर दिया है. इन दोनों को राजस्थान के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने गिरफ्तार किया था. आज कोर्ट में एसओजी की तरफ से कोर्ट में एप्लिकेशन लगाई गई कि दोनों के वॉयस सैंपल लेने हैं तो उनके वकील ने इसका विरोध किया और कहा कि दोनों नेता वॉयस सैंपल नहीं देना चाहते.
वहीं इस मामले में गिरफ्तार संजय जैन को चार दिनों की रिमांड में भेज दिया गया है. संजय के वॉयस सैंपल लेने की अर्जी भी एसओजी ने कोर्ट में दाखिल की है. इस पर सोमवार को सुनवाई होगी.