नई दिल्ली: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुजरात में शराबबंदी पर सवाल उठाया है. उन्होंने आरोप लगाया कि गुजरात में सभी राज्यों से ज्यादा शराब की खपत है. गहलोत ने यह कहकर भी एक विवाद को जन्म दे दिया है कि गुजरात के घर-घर में शराब पी जाती है.
शराबबंदी पर बात करते हुए राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने कहा, ''व्यक्तिगत रूप से मैं शराबबंदी का समर्थन करता हूं, इसे एक बार प्रतिबंधित कर दिया गया था, लेकिन यह विफल रहा और प्रतिबंध हटा दिया गया. आजादी के बाद से गुजरात में शराब पर प्रतिबंध लगा दिया गया है, लेकिन गुजरात में शराब की खपत सबसे अधिक है, घर-घर में शराब पी जाती है.''
अशोक गहलोत ने आगे कहा कि गांधी के गुजरात की यह हालत है. उन्होंने कहा, ''जब तक कुछ कड़े इंतजाम नहीं होते हैं, तब तक प्रतिबंध का कोई मतलब नहीं है.'' बता दें कि इस साल 2 अक्टूबर को, राजस्थान सरकार ने तंबाकू की कुछ श्रेणियों पर प्रतिबंध लगा दिया है.
यह भी पढ़ें-
हरियाणा चुनाव: ताबड़तोड़ चार रैलियां करेंगे प्रधानमंत्री मोदी, सभी 90 सीटों को कवर करेगी पार्टी
कांग्रेस को अब 'कैल्शियम का इंजेक्शन' देकर भी नहीं बचाया जा सकता- असदुद्दीन ओवैसी