Rajasthan Politics: राजस्थान कांग्रेस में बगावत पर अशोक गहलोत का पहला रिएक्शन, बोले- ये विधायकों का मूव
Rajasthan News: सीएम पद के लिए सचिन पायलट के नाम पर गहलोत खेमे ने बगावत कर दी है. विधायकों ने स्पीकर सीपी जोशी को सामूहिक इस्तीफा दे दिया है.
Rajasthan Congress Crisis: राजस्थान में मुख्यमंत्री बदलने की चर्चाओं के बीच गहलोत गुट के कई विधायकों ने बगावत कर दी. गहलोत समर्थक 82 विधायकों ने स्पीकर सीपी जोशी (CP Joshi) को सामूहिक इस्तीफा दे दिया है. इसी बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता केसी वेणुगोपाल ने सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) और मल्लिकार्जुन खड़गे से फोन पर बात की और पूरे हंगामे की वजह पूछी.
सीएम अशोक गहलोत ने इसे विधायकों का मूव बताया है. उन्होंने केसी वेणुगोपाल से कहा कि ये विधायकों की भावना है. दरअसल, अशोक गहलोत के कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद राजस्थान में सीएम बदलने की चर्चा शुरू हो गई थी. क्योंकि कांग्रेस में 'एक व्यक्ति-एक पद' का सिद्धांत है. इसी को लेकर आज जयपुर में सीएम आवास पर कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई गई थी जोकि विधायकों की बगावत के बाद रद्द कर दी गई.
सचिन पायलट के नाम पर हुई बगावत
इस बैठक के लिए कांग्रेस ने वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और अजय माकन को ऑब्जर्वर और इंचार्ज बनाया था. इस बैठक के लिए मल्लिकार्जुन खड़गे, अजय माकन, पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट समेत 25 विधायक सीएम आवास पर पहुंच गए थे. विधायक दल की बैठक से पहले सीएम गहलोत के करीबी और राजस्थान सरकार में मंत्री शांति धारीवाल के घर पर गहलोत समर्थक विधायकों की बैठक हुई. इस बैठक में गहलोत गुट के करीब 65 विधायक मौजूद रहे. इस मीटिंग में विधायकों ने सचिन पायलट के नाम पर बगावत कर दी.
गहलोत कैंप के विधायकों का इस्तीफा
विधायकों ने कहा कि अगर सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) कांग्रेस अध्यक्ष बनते हैं और मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा देते हैं तो नया सीएम उन 102 विधायकों में से बनाया जाए जो पायलट की सरकार गिराने की कोशिश के दौरान कांग्रेस के साथ खड़े थे. पायलट के नाम पर गहलोत खेमे ने बगावत कर दी. इसके बाद सभी विधायक इस्तीफा देने की बात कहकर धारीवाल के घर से स्पीकर सीपी जोशी के घर पहुंचे और उन्हें सामूहिक इस्तीफा सौंप दिया.
ये भी पढ़ें-
Rajasthan Politics: कौन होगा राजस्थान का अगला सीएम? सियासी हलचल के बीच अशोक गहलोत ने बताया