जयपुर: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि वे उम्मीद करते हैं कि राज्यपाल कलराज मिश्र जल्द ही विधानसभा का सत्र बुलाने का आदेश देंगे. उन्होंने कहा कि राज्यपाल के पद की बहुत बड़ी गरिमा है, वो एक संवैधानिक पद है. मुख्यमंत्री ने राज्यपाल को मिलनसार और व्यवहार कुशल बताया.


अशोक गहलोत ने रविवार को कई ट्वीट किए. उन्होंने कहा, “मैं उम्मीद करता हूं महामहिम राज्यपाल बहुत ही पुराने राजनीतिज्ञ भी हैं, मिलनसार हैं, व्यवहार कुशल हैं और उनके पद की बहुत बड़ी गरिमा है, संवैधानिक पद है...वो जल्द ही, शीघ्र ही हमें आदेश देंगे, हम विधानसभा सत्र बुलाएंगे.’’


हमारी मांग का जवाब नहीं आ रहा- सीएम


इसके साथ ही उन्होंने कहा, “राजस्थान के अंदर जिस प्रकार से राज्यपाल महोदय से सरकार विधानसभा में जाने के लिए परमीशन मांग रही है. सत्ताधारी पार्टी हमेशा रिलक्टेंट रहती है, विपक्ष मांग करता है, यहां हम मांग कर रहे हैं अभी तक उसका जवाब नहीं आ रहा है.”


डेमोक्रेसी खतरे में है- अशोक गहलोत


अपने एक दूसरे ट्वीट में उन्होंने कहा, ‘’आज पूरा मुल्क चिंतित है क्योंकि डेमोक्रेसी खतरे में है. SpeakUpForDemocracy प्रोग्राम जो चलाया गया इसके मायने हैं, इसका अपना सन्देश है, उसको एक तरफ आम जनता को भी समझना पड़ेगा और दूसरी तरफ जो हुकूमत में हैं उनको भी समझना पड़ेगा. आज जिस प्रकार का माहौल देश के अंदर है वो चिंताजनक है.”


सभी प्रधानमंत्री ने लोकतंत्र को मजबूत किया


इसके अलावा उन्होंने ट्वीट किया, ‘’ हमें आज़ादी मिली उसकी बहुत कीमत चुकानी पड़ी, त्याग, बलिदान कुर्बानी हुई थीं. उस कीमती आज़ादी की, आज़ादी के बाद में भी रक्षा की गयी. पाकिस्तान की तरह भारत में सैनिकों का शासन नहीं हुआ. यहां 70 साल तक सरकारें बदलीं, कई प्राइम मिनिस्टर आए कई चले गए परन्तु लोकतंत्र को सबने मजबूत किया.’’


राजस्थान में राजभवन के सामने कांग्रेस नहीं करेगी प्रदर्शन


राजस्थान में राजनीतिक संकट के बीच राजस्थान कांग्रेस पार्टी ने एक बड़े बदलाव के तहत सोमवार को ‘संविधान और लोकतंत्र को बचाने’ के लिये राजभवन के सामने प्रस्तावित अपना प्रदर्शन वापस ले लिया है. कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की ओर से दिये गये राजभवनों के सामने देशव्यापी विरोध प्रदर्शन के आह्वान का राजस्थान कांग्रेस हिस्सा नहीं होगी.


बंगला खाली करने से पहले प्रियंका गांधी ने बीजेपी सांसद अनिल बलूनी को भेजा न्यौता