जयपुर: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को कहा कि लोग लॉकडाउन को कर्फ्यू के समान मानते हुए गंभीरता से लें अन्यथा सरकार को राज्य में वास्तव में कर्फ्यू लागू करना पड़ेगा. सोमवार को राज्य में कोविड—19 के चार पॉजिटिव मामले सामने आये हैं.


अशोक गहलोत ने ट्वीट किया, ‘‘मैं आप सभी के जीवन की रक्षा के लिए आगाह कर रहा हूं, कृपया कर्फ्यू की तरह बर्ताव करें, घरों में ही रहें. लॉकडाउन को खुद पर लगाया कर्फ्यू मानकर गंभीरता से लें, वरना हमें प्रदेश में कर्फ्यू लगाना पड़ेगा.’’



गहलोत राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण की स्थिति पर उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता की. वहीं राज्य में सोमवार को चार नये कोविड—19 पॉजिटिव मामले पाये गये. इससे कोरोना वायरस पॉजिटिव लोगों की संख्या अब तक 32 पहुंच गई है.


अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) रोहित कुमार सिंह ने बताया कि प्रतापगढ़ और जोधपुर में कोविड—19 के दो-दो मामले सोमवार को आए हैं, जिससे राज्य में कोरोना वायरस पॉजिटिव लोगों की संख्या 32 पहुंच गई है.


उन्होंने बताया कि 89 संदिग्धों की जांच रिपोर्ट प्रक्रियाधीन है.


ये भी पढ़ें


कोरोना: बिहार में अपने-अपने गांव जाने वालों की आई डराने वाली तस्वीरें, बस में छत तक खचाखच चढ़े यात्री


पटना में रुके विदेशी नागरिकों को पुलिस ने कोरोना की जांच के लिए अस्पताल भेजा