किसानों के मुद्दे पर गहलोत का मोदी सरकार पर निशाना, कहा- लोकतंत्र में सरकार जिद्दी नहीं हो सकती
राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने किसानों के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नीत केंद्र सरकार पर निशाना साधा है.
![किसानों के मुद्दे पर गहलोत का मोदी सरकार पर निशाना, कहा- लोकतंत्र में सरकार जिद्दी नहीं हो सकती rajasthan cm ashok Gehlot says Government cannot be stubborn in democracy farmers protest किसानों के मुद्दे पर गहलोत का मोदी सरकार पर निशाना, कहा- लोकतंत्र में सरकार जिद्दी नहीं हो सकती](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/07/26201004/rajasthan-cm-ashok-gehlot.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
जयपुर: कृषि कानूनों के विरोध में किसानों की ओर से पिछले कई महीनों से प्रदर्शन किया जा रहा है. वहीं किसानों और केंद्र सरकार के बीच कृषि कानूनों को लेकर कई बार बातचीत भी हुई, जिसका कोई नतीजा नहीं निकला है. इस बीच राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि लोकतंत्र में सरकार जिद्दी नहीं हो सकती है.
राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने किसानों के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नीत केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. गहलोत ने कांग्रेस विधायक दल की बैठक को संबोधित करते हुए कहा, 'लोकतंत्र में मतदाता जिद्दी हो सकता लेकिन सरकार नहीं. आज जो कुछ भी हो रहा है वह दुर्भाग्यपूर्ण है.'
आंदोलनजीवी शब्द की निंदा
इसके साथ ही गहलोत ने पीएम मोदी के जरिए आंदोलनजीवी जैसे शब्द का प्रयोग करने की निंदा की है. उन्होंने कहा, 'विपक्ष का सम्मान करना सत्ता की जिम्मेदारी होती है, लेकिन सरकार विपक्ष को बदनाम कर रही है. वो कांग्रेस मुक्त भारत की बात करती है. प्रधानमंत्री संसद में आंदोलजनजीवी जैसे शब्द का प्रयोग कर रहे है.'
उन्होंने कहा कि जनहित में सरकार निर्णय बदलती है ओर यह बड़ा दिल होना दर्शाता है लेकिन मोदी सरकार किसानों की मांग को नहीं मानने पर अड़ी हुई है. वहीं विधायक दल की बैठक में बजट सत्र की रणनीति पर चर्चा की गई. राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र बुधवार को राज्यपाल के अभिभाषण के साथ शुरू हुआ है.
यह भी पढ़ें: ट्रैक्टर मार्च के बहाने अशोक गहलोत का मोदी सरकार पर हमला, कहा- केंद्र सरकार की नीतियां हैं जिम्मेदार
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)