Fuel Price Cut: ईंधन की कीमतें कम होने पर सीएम अशोक गहलोत बोले- बिना वजह वाहवाही लूट रही सरकार
Ashok Gehlot on Fuel Price: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गेहलोत ने ईंधन की कीमतों में हुई कटौती पर केंद्र सरकार को घेरेते हुए कहा कि वो जनता के साथ धोखा कर रही है. बिना वजह की वाहवाही लूट रही है.
![Fuel Price Cut: ईंधन की कीमतें कम होने पर सीएम अशोक गहलोत बोले- बिना वजह वाहवाही लूट रही सरकार Rajasthan CM Ashok Gehlot says government doing fraud with public of India Fuel Price Cut: ईंधन की कीमतें कम होने पर सीएम अशोक गहलोत बोले- बिना वजह वाहवाही लूट रही सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/19/8ab0a62f0a85e63173031c4477f86778_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Fuel Price In India: पेट्रोल और डीजल के दाम कम करने के केंद्र के फैसले पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि चुनाव की घोषणा होते ही सरकार ने पेट्रोल और डीजल के दामों में कोई बढ़ोतरी नहीं की और चुनाव खत्म होते ही 10 रुपये प्रति लीटर बढ़ा दिए. उन्होंने कहा कि यूपी चुनाव के बाद जो दाम बढ़ाए थे उससे भी कम कीमत कल कम की गई हैं. उन्होंने कहा कि ये तो जनता को धोखा देने वाली बात हुई. केंद्र सरकार बिना वजह ही वाहवाही लूट रही है. उन्होंने ये भी कहा कि कांग्रेस द्वारा देशभर में लगातार महंगाई के खिलाफ किए जा रहे विरोध प्रदर्शन के दबाव में केंद्र की मोदी सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी कम की है.
उन्होंने कहा, पिछले दो महीने में ही पेट्रोल और डीजल के दाम लगभग 10 रुपये प्रति लीटर बढ़े थे. ऐसे में केंद्र द्वारा की कटौती महज एक औपचारिकता है. अगर, केंद्र सरकार सही मायने में आमजन को राहत देना चाहती है तो एक्साइज ड्यूटी को घटाकर यूपीए सरकार के स्तर पर ले जाना चाहिए. जिससे डीजल-पेट्रोल की कीमत 70 रुपये प्रति लीटर से भी कम हो जाएंगी. इससे आमजन को महंगाई से राहत मिलेगी.
चुनावों की घोषणा होते ही पेट्रोल-डीजल के प्राइस बढ़ने बंद हो गए थे और चुनाव के बाद में लगभग 10 रूपये प्रति लीटर बढ़ा दिए। यूपी चुनाव के बाद में जो भाव बढ़ाए गए थे उससे भी कम कीमतें कल कम की गयी हैं, यह जनता को धोखा देने वाली बात है, ये बिना मतलब के खाली वाहवाही लूट रहे हैं। pic.twitter.com/qw4A20FCdV
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) May 22, 2022
कितनी कटौती हुई
बता दें कि केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में राहत दी है. सेंट्रल एक्साइज ड्यूटी पेट्रोल पर 8 रुपये और डीजल पर 6 रुपये प्रति लीटर कम कर दी गई है. इससे पेट्रोल की कीमतें 9.5 रुपये और डीजल की कीमत 7 रुपये प्रति लीटर कम हो गई हैं.
केंद्र के फैसले का राजस्थान पर क्या असर होगा?
राजस्थान की राजधानी जयपुर में पेट्रोल 118.03 रुपये प्रति लीटर और डीजल 100.92 रुपये प्रति लीटर मिल रहा था. नई दरों के अनुसार पेट्रोल 108 से 109 रुपये के बीच और डीजल 93-94 रुपये के बीच रहेगा. वहीं, अजमेर में पेट्रोल 107-108 और डीजल 93-94 रुपये प्रति लीटर होगा. बीकानेर में पेट्रोल 120.26 रुपये प्रति लीटर से घटकर 110-111 रुपये के बीच और डीजल 96-97 रुपये के बीच मिलेगा. वहीं, श्रीगंगानगर में पेट्रोल 122.41 रुपये प्रति लीटर से घटकर 112-113 रुपये प्रति लीटर और डीजल 96-97 रुपये प्रति लीटर मिलेगा. इस तरह श्रीगंगानगर में अब भी देश का सबसे महंगा पेट्रोल मिलेगा.
ये भी पढ़ें: Fuel Price Reduced: पेट्रोल-डीजल की कीमत कम करने पर क्या बोले बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, जानिए
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)