जयपुर: देश में कोरोना वायरस के कारण हाहाकार मचा हुआ है. हर रोज कोरोना वायरस के नए मामले सामने आ रहे हैं. वहीं कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में वैक्सीन को सबसे बड़ा हथियार माना जा रहा है. इस बीच राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि कोरोना वैक्सीन की दूसरी खुराक को भी प्राथमिकता दें.


राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग कोरोना वायरस संक्रमण रोधी टीके की पहली खुराक देने के साथ-साथ समय पर दूसरी खुराक देने के काम को भी प्राथमिकता दे. उन्होंने कहा कि जिन लोगों को टीके की पहली खुराक मिल चुकी है, निर्धारित अंतराल के बाद उन्हें दूसरी खुराक देना बेहद आवश्यक है, यदि इसमें देरी हुई तो सुरक्षा चक्र टूट सकता है.


टीकाकरण अभियान की समीक्षा


गहलोत ने मंगलवार को प्रदेश में टीकाकरण अभियान की समीक्षा करते हुए कहा कि जिन लोगों को दूसरी खुराक मिलनी है, उन्हें मोबाइल पर मैसेज या किसी और माध्यम से पूर्व में सूचना दी जाए. स्वास्थ्य विभाग इस संबंध में आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करे. उन्होंने आशा जाहिर की कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, चिकित्सक और नर्सिंगकर्मी शत-प्रतिशत टीकाकरण के लक्ष्य को हासिल कर राजस्थान को टीकाकरण के काम में अव्वल स्थान पर लाने में सफल होंगे.


बता दें कि राजस्थान में अब तक कोरोना वायरस के 9.5 लाख से ज्यादा मरीज सामने आ चुके हैं. इनमें से 9.4 लाख से ज्यादा कोरोना मरीजों का इलाज किया जा चुका है और 8900 से ज्यादा लोगों की राज्य में कोरोना के कारण जान जा चुकी है. फिलहाल राज्य में 2300 से ज्यादा एक्टिव करोना केस हैं.


यह भी पढ़ें: MP में महाराष्ट्र से आने वाली बसों पर प्रतिबंध बढ़ा, मिले हैं कोरोना के डेल्टा प्लस वेरिएंट के ज्यादा केस