जयपुर: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार की रात कहा कि उनकी सरकार भीड़ हत्या (मॉब लिंचिंग) के शिकार हुए पहलू खान के परिवार वालों को न्याय दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा है कि राज्य सरकार इस मामले में निचली अदालत के फैसले को चुनौती देगी.


गहलोत ने ट्वीट किया, ‘‘हमारी राज्य सरकार ने मॉब लिचिंग के खिलाफ अगस्त 2019 के पहले सप्ताह में ही कानून बनाया है.’’ उन्होंने लिखा है, ‘‘हम पहलू खान के परिवार के लिए न्याय सुनिश्चित करने को प्रतिबद्ध हैं.राज्य सरकार अतिरिक्त सत्र न्यायालय (एडीजे) के आदेश के खिलाफ अपील दायर करेगी.’’





बता दें कि अलवर की एक अदालत ने अप्रैल 2017 के बहुचर्चित पहलू खान भीड़ हत्या (मॉब लिंचिंग) मामले में सभी छह बालिग आरोपियों को बुधवार को संदेह का लाभ देते हुए बरी कर दिया.


यह भी देखें