जयपुर: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को वर्चुअल कॉन्फ्रेंस के जरिए चल रही सरकारी मीटिंग में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा के गोवा ट्रिप पर जोरदार चुटकी ले डाली. राज्य में आपदा प्रबंधन और बाढ़ के हालात को लेकर सीएम अशोक गहलोत अपने मंत्रियों और अफसरों के साथ समीक्षा कर रहे थे.


हुआ यूं कि गहलोत ने रघु शर्मा का नाम पुकारा तो गोवा से ही मीटिंग में जुड़े हुए रघु शर्मा ने फौरन सीएम का अभिवादन किया. आगे गहलोत मुस्कुराते हुए बोले कि आप अकेले ही जाकर आ गए? हमें भी ले जाते, पिछले डेढ़ साल से हम भी घर में बंद हैं.


दरअसल रघु शर्मा पिछले कई दिनों से गोवा के ट्रिप पर गए हुए हैं और गहलोत ने उसे लेकर ही रघु शर्मा की चुटकी ली. गहलोत की बात पर रघु शर्मा ने हाथ जोड़कर जवाब दिया कि सर सब आपकी अनुमति से ही हुआ. रघु शर्मा आगे बोले कि वो रविवार शाम तक जयपुर लौट आएंगे. लेकिन आवाज की अस्पष्टता के कारण गहलोत को लगा कि रघु शर्मा बोल रहे हैं कि वो बीते दिन ही जयपुर आ चुके हैं. तब सीएम को नजदीक खड़े अफसर ने बताया कि मंत्री रघु कह रहे है कि वो कल यानि रविवार को जयपुर आ जाएंगे. इस पर गहलोत बोले कि अच्छा कल आएंगे तो ठीक है आप परसों समीक्षा बैठक कर लीजिए. इस पर रघु शर्मा ने जवाब देते हुए कहा जी सर.


ये भी पढ़ें-
भारत में जल्द हाइड्रोजन से चलेगी ट्रेनें, सबसे पहले जींद और सोनीपत के बीच शुरू होगा पायलट प्रोजेक्ट


आतंकी फंडिंग मामले में जम्मू-कश्मीर में कई जगहों पर NIA की छापेमारी