जयपुर/नई दिल्ली: राजस्थान में कोरोना वैक्सीन की आपूर्ति को लेकर केंद्र और गहलोत सरकार में विवाद शुरू हो गया है. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज एक के बाद एक सात ट्वीट किए और केंद्र सरकार के दावों पर सवाल उठाए.


गहलोत ने कहा, ''केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने दावा किया है कि राजस्थान को 37.61 लाख कोविड वैक्सीन मिली एवं कल तक 24.28 लाख वैक्सीन ही लगाई गई हैं. यह डाटा पूर्णतः गलत है. 8 मार्च तक राजस्थान को 31,45,340 वैक्सीन प्राप्त हुईं. इनमें से 2,15,180 वैक्सीन सेना को उपलब्ध करवाई गईं हैं.''


उन्होंने कहा, ''नियमानुसार अन्य लोगों को लगाने के लिए 29,30,160 उपलब्ध हुईं. 8 मार्च तक 23,26,975 वैक्सीन प्रदेश में लगाई जा चुकी हैं. 1,62,888 वैक्सीन खराब हुईं जो केन्द्र सरकार द्वारा अनुमानित सीमा 10 प्रतिशत से भी कम है. इस प्रकार प्रदेश में 8 मार्च को 4,40,297 वैक्सीन ही उपलब्ध थीं.''


गहलोत ने कहा, ''राज्य में प्रतिदिन दो लाख से अधिक लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है. ऐसे में 8 मार्च को सिर्फ दो दिन का वैक्सीनेशन करने के लिए ही वैक्सीन उपलब्ध थीं इसलिए राज्य सरकार ने केन्द्र से अतिरिक्त वैक्सीन भेजने की मांग की. जिसके बाद प्रदेश को 9 मार्च को 85 हजार वैक्सीन प्राप्त हुईं.''


उन्होंने आगे कहा, ''स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा राजस्थान के संबंध में जारी किया गया डाटा पूरी तरह गलत है. मैं केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन से अपील करूंगा कि वे अपने अधिकारियों को जल्दी ही वैक्सीन उपलब्ध करवाने और राजस्थान के बारे में गलत जानकारी ना देने के लिए निर्देश दें.''


मुख्यमंत्री ने कहा कि केन्द्रीय मंत्रालय द्वारा इस तरह की गलतबयानी करने से प्रदेश के नागरिकों और कोरोना वॉरियर्स का हौसला कम होगा तथा जैसा कि कहा जा रहा है केन्द्र वैक्सीन 5-7 दिन में उपलब्ध करवा सकेगा, इससे पुनः वैक्सीनेशन में परेशानी आ सकती है.


उन्होंने कहा, ''अनिश्चितता को देखते हुए केवल मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल एवं प्राईवेट अस्पतालों में ही वैक्सीनेशन को चालू रखा गया तथा कुछ जिलो में पीएचसी/सीएचसी स्तर पर मजबूरन वैक्सीन की प्रथम डोज बंद करनी पड़ी.''






केंद्र ने क्या कहा है?
इससे पहले राजस्थान में कोविड-19 टीके की कमी संबंधी खबरों को खारिज करते हुए केंद्र ने कहा था कि सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में टीके की उपलब्धता की लगातार निगरानी की जा रही है और जरूरत तथा इस्तेमाल के आधार पर खुराकें मुहैया करायी जा रही हैं.


केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि राजस्थान को 37.61 लाख खुराकों की आपूर्ति की गयी और सोमवार रात तक केवल 24.28 लाख खुराकें इस्तेमाल की गयी हैं. मंत्रालय ने कहा, ‘‘ऐसी कुछ खबरें आयी हैं कि राजस्थान में कोविड-19 टीके की आपूर्ति घट गयी है.’’



मंत्रालय ने कहा, ‘‘तथ्य यह है कि फिलहाल किसी भी राज्य में कोविड-19 टीके की कमी नहीं है. राजस्थान को 37.61 लाख खुराकों की आपूर्ति की गयी है और सोमवार रात तक केवल 24.28 लाख खुराकें लोगों को दी गयी हैं.’’


राजस्थान में कोरोना के केस
राज्य में आज कोरोना वायरस संक्रमण के 179 नये मामले आए. इसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 3,21,890 हो गई है. राज्य में अब तक 2789 लोगों की मौत हो चुकी है.


Petrol Diesel Price Hike: तेल से कितना कमाती हैं केंद्र और राज्य की सरकारें, यहां जानिए सब कुछ