जोधपुर: राजस्थान के पाली जिले के जैतारण कस्बे में कल हनुमान जयंती पर निकाले गए जुलूस पर पथराव की वजह से सांप्रदायिक तनाव फैल गया. दो समुदायों में हिंसा की शुरुआत दुकान के बाहर नारेबाजी करने को लेकर हुई .


पुलिस के मुताबिक हिंसा में पुलिसकर्मियों सहित करीब एक दर्जन लोग जख्मी हुए हैं. साथ ही 6 गाड़ियों और कुछ दुकानों को आग के हवाले कर दिया गया.

पुलिस के मुताबिक घटना तब हुई जब हनुमान जयंती का जुलूस कस्बे के मुख्य बाजार से होकर गुजर रहा था. तभी अचानक कुछ लोगों ने जुलूस पर पथराव शुरू कर दिया. इससे दूसरे पक्ष के लोग क्रोधित हो गए और उन्होंने भी पथराव शुरू कर दिया.' उन्होंने कहा कि इसके बाद शहर में हिंसा और आगजनी भड़क गई जिसमें यात्री बसों सहित करीब आधा दर्जन वाहनों, दुकानों और एक छोटे मॉल को आग लगा दी गई.



पुलिस के मुताबिक जैतारण कस्बे में स्थिति नियंत्रण में है लेकिन तनाव को देखते हुए कुछ क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया गया है. कुछ लोगों को गिरफ़्तार भी किया गया है. पुलिस ने गिरफ़्तार लोगों की संख्या के बारे में जानकारी नहीं दी है.

पाली के पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने हिंसा में पांच लोगों के घायल होने की पुष्टि की है.