Coup In Rajasthan Congress: राजस्थान में सीएम बदलने की चर्चाओं के बीच राजस्थान कांग्रेस (Rajasthan Congress) के विधायकों ने विधायक दल की बैठक में जाने से इंकार कर दिया है. अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) कैंप के समर्थक विधायक बैठक में हिस्सा लेने से पहले स्पीकर सीपी जोशी (CP Joshi) के घर पर इस्तीफा देने पहुंच गये हैं.
सीपी जोशी के घर सभी विधायक ले जाने से पहले गहलोत गुट के विधायक प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि सभी विधायक सचिन पायलट को सीएम बनते हुए नहीं देखना चाहते हैं. सभी विधायक गुस्से में हैं और इस्तीफा दे रहे हैं. हम इसके लिए अध्यक्ष के पास जा रहे हैं.
प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि हम उन लोगों को नेतृत्व नहीं दे सकते हैं जो उस वक्त बीजेपी के साथ थे. खाचरियावास ने दावा किया कि 92 विधायक हमारे साथ आए हुए हैं यानी 92 विधायक इस्तीफा देने जा रहे हैं. खाचरियावास ने कहा कि पार्टी में सिर्फ 10-15 विधायकों की सुनवाई की जा रही है जबकि अन्य विधायकों की उपेक्षा की जा रही है. उन्होंने कहा कि पार्टी हमारी नहीं सुन रही है इसलिए हम ये फैसला ले रहे हैं.