Ashok Gehlot Vs Sachin Pilot: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस नेता सचिन पायलट के बीच जारी घमासान के बीच सोमवार (29 मई) को सुलह का दावा पार्टी की ओर से किया गया. दिल्ली में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर चली करीब चार घंटे के बैठक के बाद रात करीब पौने 11 बजे अशोक गहलोत और सचिन पायलट पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल के साथ मीडिया से रूबरू हुए. साथ में राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा भी दिखे. 


किस फॉर्मूले पर बनी सहमति?


लंबे अरसे बाद गहलोत और पायलट साथ में नजर आए. कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने मीडिया से कहा, ''अशोक गहलोत, सचिन पायलट और राजस्थान कांग्रेस प्रभारी के साथ हमने चार घंटे लंबी चर्चा की. इस चर्चा में हमने तय किया है कि चुनाव एकजुट होकर लड़ेंगे. कांग्रेस पार्टी राजस्थान में चुनाव जरूर जीतेगी.''


वेणुगोपाल ने कहा कि यह एकदम स्पष्ट है कि राजस्थान कांग्रेस पार्टी के लिए एक मजबूत राज्य है. उन्होंने कहा, ''हम जीतने जा रहे हैं. दोनों नेता अशोक गहलोत और सचिन पायलट इन चीजों के प्रस्ताव पर एकजुट और सर्वसम्मति से सहमत हुए हैं. यही है जो मुझे यह बताना है.'' 


हाईकमान कब लेगा फैसला?


आखिरकार गहलोत और पायलट की भूमिका को लेकर क्या फैसला हुआ? यह पूछे जाने पर वेणुगोपाल ने कहा, ''दोनों लोगों (पायलट और गहलोत) ने फैसला आलाकमान पर छोड़ दिया है. आलाकमान फैसला लेगा. दोनों सहमत हैं, उसके (फैसले के) बारे में चिंता न करें. दोनों नेता एक साथ काम करने पर सहमत हुए हैं. बीजेपी के खिलाफ यह एक साझा लड़ाई होगी. हम जीतेंगे.''


बता दें कि केसी वेणुगोपाल, अशोक गहलोत या सचिन पायलट ने सुलह के फॉर्मूले वाले सवाल का जवाब नहीं दिया. सुलह के फॉर्मूले पर सस्पेंस बरकरार है. इस बीच कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने इन नेताओं की बैठक की तस्वीर ट्वीट करते हुए कर्नाटक की जीत राजस्थान में दोहराने की बात कही.


रमेश ने किया कर्नाटक की सफलता राजस्थान में दोहराने का दावा


कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने ट्वीट किया, ''कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी इस शाम अशोक गहलोत और सचिन पायलट से मिले. कांग्रेस पार्टी राजस्थान में भी कर्नाटक की सफलता को दोहराने की राह पर है.''


यह भी पढ़ें- सचिन पायलट-अशोक गहलोत का झगड़ा कांग्रेस ने सुलझाया, AAP को समर्थन पर भी बनी बात, MP में टारगेट पर BJP का तंज | 10 बड़ी बातें