Rajasthan Politics: गहलोत-पायलट के बीच 'ऑल-इज-वेल'? कांग्रेस ने दिया 'हम एकजुट' का नारा
Congress Congress Crisis: राजस्थान के मुख्यमंत्री गहलोत ने एक बयान में कहा था कि सचिन पायलट एक गद्दार हैं, जो उनकी जगह नहीं ले सकते क्योंकि उन्होंने 2020 में कांग्रेस के खिलाफ विद्रोह किया था.
![Rajasthan Politics: गहलोत-पायलट के बीच 'ऑल-इज-वेल'? कांग्रेस ने दिया 'हम एकजुट' का नारा Rajasthan Congress Crisis Ashok Gehlot Sachin Pilot spat congress says we are united Rajasthan Politics: गहलोत-पायलट के बीच 'ऑल-इज-वेल'? कांग्रेस ने दिया 'हम एकजुट' का नारा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/30/f0dbb45df03236ef896963a69f98758d1669776935228470_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
CM Ashok Gehlot-Sachin Pilot Dispute: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) 4 दिसंबर को राजस्थान (Rajasthan) में प्रवेश करने वाली है. इससे पहले कांग्रेस के सामने सबसे बड़ी चुनौती मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) और सचिन पायलट (Sachin Pilot) के बीच चली आ रही खींचतान को खत्म करना था. दोनों नेताओं ने मंगलवार को एक ही मंच साझा किया. कांग्रेस ने दोनों नेताओं एक मंच पर साथ लाकर ये साबित करने की कोशिश की राजस्थान में 'ऑल इज वेल' है.
राजस्थान कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने जयपुर में पार्टी मुख्यालय में भारत जोड़ो यात्रा को सफल बनाने के लिए एक बैठक की. इस बैठक में एआईसीसी महासचिव केसी वेणुगोपाल भी मौजूद रहे. बैठक के बाद गहलोत और पायलट दोनों ने हाथ जोड़कर एक-दूसरे का अभिवादन किया.
CM गहलोत ने क्या कहा
राजस्थान में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर हुई इस बैठक के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मीडिया से कहा कि राहुल गांधी ने उन्हें और सचिन पायलट दोनों को कांग्रेस के लिए संपत्ति बताया है. अशोक गहलोत ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता एक संपत्ति है और हम मिलकर भारत जोड़ो यात्रा को सफल बनाएंगे. सीएम गहलोत ने दावा कि कांग्रेस 2023 का विधानसभा चुनाव जीतेगी क्योंकि जनता उनका समर्थन कर रही है और माहौल कांग्रेस पार्टी के पक्ष में है.
सचिन पायलट क्या बोले?
राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने मीटिंग के बाद संवाददाताओं से कहा कि राहुल गांधी के साथ भारत जोड़ो का राजस्थान में बड़े ही उत्साह और ऊर्जा के साथ स्वागत किया जाएगा. यात्रा राजस्थान में 12 दिन बिताएगी. यह सभी वर्गों के लोगों की भागीदारी के साथ ऐतिहासिक यात्रा होगी.
इस बीच, केसी वेणुगोपाल ने कहा कि गहलोत और पायलट दोनों कांग्रेस के लिए संपत्ति हैं और राजस्थान में पार्टी एकजुट है. उन्होंने कहा हम एकजुट हैं. यहां अशोक गहलोत और सचिन पायलट ने कहा है कि राजस्थान में कांग्रेस पार्टी एकजुट है. राहुल गांधी ने स्पष्ट रूप से कहा है कि अशोक गहलोत और सचिन पायलट दोनों पार्टी के लिए संपत्ति हैं.
सचिन पायलट को गद्दार कहने पर मचा बवाल
राजस्थान कांग्रेस में इन दोनों दिग्गज नेताओं के बीच खींचतान सीएम अशोक गहलोत के उस बयान के बाद शुरू हुई, जिसमें उन्होंने सचिन पायलट को गद्दार कह कर पुकारा था. राजस्थान के मुख्यमंत्री ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि पायलट एक गद्दार हैं, जो उनकी जगह नहीं ले सकते क्योंकि उन्होंने 2020 में कांग्रेस के खिलाफ विद्रोह किया था. ये ही नहीं पायलट ने राज्य सरकार को गिराने की कोशिश की थी. वहीं, सीएम गहलोत के इस कमेंट पायलेट ने पलटवार करते हुए कहा कि इस तरह के कीचड़ उछालने से मदद नहीं मिलेगी.
केसी वेणुगोपाल ने मांगी रिपोर्ट
जयपुर में कांग्रेस कार्यालय से निकलने से पहले वेणुगोपाल ने मीडिया को बयान देने पर सलाह का उल्लंघन करने वालों पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा से रिपोर्ट मांगी. सितंबर में, सीएलपी की बैठक के बहिष्कार के बाद, पार्टी ने एक एडवाइजरी जारी की थी, जिसमें सभी पार्टी नेताओं को पार्टी के आंतरिक मामलों पर बयान देने से बचने और राजस्थान की असफलता के बाद अन्य नेताओं के खिलाफ बयान देने से बचने के लिए कहा था.
इसे भी पढ़ेंः-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)