(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Rajasthan Congress: 'किसने कहा कि...', सचिन पायलट को लेकर अटकलों पर क्या कुछ बोली कांग्रेस?
Congress On Sachin Pilot: कांग्रेस नेता सचिन पायलट को लेकर अटकलों पर एक बार फिर कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने मीडिया के सवालों का जवाब दिया है.
KC Venugopal On Sachin Pilot: कांग्रेस नेता सचिन पायलट को लेकर अटकलों पर पार्टी ने एक बार फिर जवाब दिया है. ऐसी अटकलें हैं कि अपने पिता राजेश पायलट की पुण्यतिथि पर सचिन पायलट अपनी अलग राजनीतिक पार्टी की घोषणा कर सकते हैं. दिवंगत कांग्रेस नेता सचिन पायलट की पुण्यतिथि 11 जून को है.
न्यूज एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने शुक्रवार (9 जून) को सचिन पायलट को लेकर अटकलों पर जवाब देते हुए कहा, ''मैं अफवाहों पर विश्वास नहीं करता हूं. वास्तविकता कुछ इस तरह है कि कांग्रेस अध्यक्ष (मल्लिकार्जुन खरगे) और राहुल गांधी जी ने अशोक गहलोत जी और सचिन पायलट जी के साथ चर्चा की. उसके बाद हमने बताया कि हम एक साथ बढ़ेंगे. अब तक कांग्रेस पार्टी की यही स्थिति है. इसके अलावा कुछ नहीं.''
वेणुगोपाल ने कहा, ''मैं सचिन पायलट से मिल रहा हूं. मैं उनसे बात कर रहा हूं. क्या दिक्कत है? सचिन पायलट कांग्रेस नेता हैं.''
किसने कहा कि वह बाहर जा रहे हैं- केसी वेणुगोपाल
यह पूछे जाने कि क्या सचिन पायलट पार्टी में रहने वाले हैं? इस पर वेणुगोपाल ने कहा, ''किसने कहा कि वह (सचिन पायलट) बाहर जा रहे हैं. ये सब काल्पनिक प्रश्न हैं. अफवाह है. इस अफवाह पर विश्वास न करें. आशावादी रहें. राजस्थान कांग्रेस एकजुट होकर लड़ेगी.''
VIDEO | "He (Sachin Pilot) is a Congress leader. Who said he is going out? It's all rumours," says Congress leader @kcvenugopalmp pic.twitter.com/XMsbpLcfMs
— Press Trust of India (@PTI_News) June 9, 2023
'2-3 बार सचिन पायलट से बात हुई'
11 जून को सचिन पायलट की नई पार्टी की घोषणा की अटकलों पर केसी वेणुगोपाल ने कहा, ''मेरी जानकारी में राजस्थान में ऐसा कोई आंदोलन नहीं है. सचिन पायलट से मेरी 2-3 बार बात हुई. इस बारे में चिंता न करें, हम एकजुट होकर लड़ेंगे.''
बता दें कि इस साल के अंत में राजस्थान में विधानसभा चुनाव होना है. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच कोई अनबन न रहे और पार्टी में सब ठीक रहे, इसके लिए पिछले दिनों दोनों दिग्गज नेताओं के साथ पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने दिल्ली में बैठक की थी. उस बैठक के बाद भी केसी वेणुगोपाल ने गहलोत और पायलट के साथ आकर मीडिया से कहा था कि राजस्थान कांग्रेस में सब ठीक है और पार्टी विधानसभा का चुनाव एकजुट होकर लड़ेगी.
विधानसभा चुनाव के लिए राजस्थान कांग्रेस की तैयारियां
इस बीच राजस्थान कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव की तैयारियां तेज कर दी हैं. राजस्थान कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा और तीनों सहप्रभारियों अमृता धवन, काजी निजामुद्दीन और वीरेंद्र राठौड़ ने गुरुवार (8 जून) को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात की. पार्टी नेताओं ने इस मुलाकात को अनौपचारिक और नियमित बैठक करार दिया. इस बैठक में राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा भी मौजूद थे.