राजस्थान: कांग्रेस नेता ने सुरक्षा में तैनात जवान से खुलवाए जूते मोजे
रामेश्वर डूडी के साथ राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट भी थे. सचिन पायलट ने तो अपने जूते खुद उतारे लेकिन रामेश्वर डूडी ने यह काम जवान से करवाना मुनासिब समझा.
![राजस्थान: कांग्रेस नेता ने सुरक्षा में तैनात जवान से खुलवाए जूते मोजे Rajasthan Congress Leader Rameshwar Lal Dudis Guard Removes His Shoes राजस्थान: कांग्रेस नेता ने सुरक्षा में तैनात जवान से खुलवाए जूते मोजे](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/10/06095657/cong.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: जिन जवानों पर देश की सुरक्षा जनता की जिम्मेदारी है नेता उनसे अपने जूते और मोजे खुलवा रहे हैं. मामला राजस्थान के झालावाड़ का है. यहां मंदिर दर्शन के लिए जा रहे कांग्रेस नेता रामेश्वर डूडी ने अपने जूते मौजे सुरक्षा में तैनाम जवान से खुलवाए.
रामेश्वर डूडी के साथ राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट भी थे. सचिन पायलट ने तो अपने जूते खुद उतारे लेकिन रामेश्वर डूडी ने यह काम जवान से करवाना मुनासिब समझा.
दरअसल सचिन पायलट और रामेश्वर डूडी इन दिनों झालावाड जिले में किसान न्याय पद यात्रा निकाल रहे हैं. इसी दौरान वे खानपुर से जाने पहले एतिहासिक चांदखेडी दिगम्बर जैन मंदिर में दर्शन करने गए.
सुरक्षा में तैनात जवानों से अपने निजी काम करवाने का यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी कई नेता इस तरह की हरकत कर चुके हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)