Rajasthan Politics: राजस्थान कांग्रेस में बगावत! स्पीकर सीपी जोशी को गहलोत कैंप के विधायकों ने सौंपा इस्तीफा
Rajasthan News: सीएम अशोक गहलोत के आवास पर होने वाली कांग्रेस विधायक दल की बैठक रद्द कर दी गई है. दोनों पर्यवेक्षक अब दिल्ली वापस जाएंगे.
Rajasthan Congress Legislative Party Meeting: राजस्थान में सीएम बदलने की चर्चाओं के बीच कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई गई थी. ये बैठक मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) के आवास पर होनी थी. हालांकि विधायकों की बगावत के बाद ये बैठक रद्द कर दी गई है. इस बैठक के लिए कांग्रेस अध्यक्ष ने मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) और अजय माकन (Ajay Maken) को ऑब्जर्वर और इंचार्ज बनाया गया था.
दोनों पर्यवेक्षक अब दिल्ली वापस जाएंगे. पर्यवेक्षकों ने सीएम आवास पहुंचने पर पाया कि आधिकारिक तौर पर सीएलपी बैठक नहीं बुलाई गई थी और गहलोत ने उन्हें बताया कि विधायकों ने आने से इनकार कर दिया है. इसलिए अब वे स्थिति का आंकलन करेंगे और फैसला करेंगे. अशोक गहलोत और सचिन पायलट दिल्ली नहीं जा रहे हैं. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पर्यवेक्षकों को निर्देश दिया है कि आज रात में ही फैसला करें. इससे पहले पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट समेत 25 विधायक बैठक के लिए सीएम आवास पर पहुंच गए थे.
गहलोत समर्थक विधायकों ने दिया इस्तीफा
इसी बीच गहलोत गुट के 82 विधायकों ने स्पीकर को अपना इस्तीफा सौंप दिया है. दरअसल, विधायक दल की बैठक से पहले गहलोत समर्थक विधायकों ने सामूहिक इस्तीफा देने की बात कही थी. जिसके बाद केसी वेणुगोपाल ने अशोक गहलोत और खडगे से फोन पर बात की है. वेणुगोपाल ने गहलोत से विधायकों की नाराजगी की वजह पूछी, इस पर गहलोत ने इसे विधायकों का मूव बताया और कहा कि ये विधायकों की भावना है.
शांति धारीवाल के घर हुई गहलोत कैंप की बैठक
विधायक दल की बैठक से पहले अशोक गहलोत के करीबी मंत्री शांति धारीवाल के घर पर भी विधायकों की बैठक हुई. इस बैठक के कारण विधायक दल की बैठक में देरी हुई. पहले विधायक दल की मीटिंग 7 बजे से शुरू होनी थी. शांति धारीवाल के घर हुई बैठक में गहलोत गुट के करीब 65 विधायक मौजूद थे.
शांति धारीवाल के घर से गहलोत गुट के कई विधायक स्पीकर सीपी जोशी के घर पहुंचे. गहलोत समर्थक विधायकों ने फिर स्पीकर को सामूहिक इस्तीफा सौंप दिया. स्पीकर के घर जाने से पहले प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि, "सभी विधायक गुस्से में हैं और इस्तीफा दे रहे हैं. विधायक इस बात से खफा हैं कि सीएम अशोक गहलोत उनसे सलाह किए बिना कैसे फैसला ले सकते हैं. सीएम गहलोत विधायकों की सलाह पर ध्यान दें. हमारे साथ 92 विधायक हैं."
राजेंद्र सिंह गुढ़ा भी सीएम आवास पहुंचे
विधायक दल की बैठक के लिए कांग्रेस विधायक राजेंद्र सिंह गुढ़ा भी पहुंच गए थे. राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने बैठक से पहले कहा था कि अगर सभी 101 विधायक सीएलपी की बैठक में शामिल नहीं हुए तो क्या सरकार बहुमत नहीं खो देगी? मैं इस बैठक में शामिल नहीं हो रहा हूं. मेरे घर पर विधायक मौजूद हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस हाईकमान के फैसले के साथ होंगे.
तीन और विधायक गहलोत कैंप में पहुंचे
इसी बीच संदीप यादव, वाजिब अली और लाखन मीना, तीन विधायक और शांति धारीवाल के निवास पर पहुंच गए. राजेंद्र गुढ़ा इन्हें अपने साथ पायलट कैंप में बता रहे थे, लेकिन ये तीन विधायक गहलोत कैंप में पहुंच गए हैं. ये ग्रुप अब टूट गया है.
सचिन पायलट के नाम पर राजी नहीं
सूत्रों के मुताबिक, इस मीटिंग में विधायकों ने कहा है कि अगर सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में केंद्र में जाते हैं और मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा देते हैं तो नया सीएम उन 102 विधायकों में से बनाया जाए जो पायलट की सरकार गिराने की कोशिश के दौरान कांग्रेस के साथ खड़े थे. सचिन पायलट (Sachin Pilot) के नाम पर गहलोत खेमा बगावत पर उतर चुका है.
ये भी पढ़ें-
Rajasthan Politics: कौन होगा राजस्थान का अगला सीएम? सियासी हलचल के बीच अशोक गहलोत ने बताया