(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
राजस्थान: थोड़ी देर में गहलोत-पायलट की मुलाकात संभव, शाम 5 बजे होगी विधायक दल की बैठक
सचिन पायलट और उनके खेमे के विधायकों की कांग्रेस में वापसी हो चुकी है. कल से राज्य में विधानसभा का सत्र शुरू होना है. इससे पहले आज शाम पांच बजे मुख्यमंत्री आवास पर विधायक दल की बैठक होगी.
जयपुर: राजस्थान में कांग्रेस के ऊपर मंडरा रहा सियासी संकट खत्म हो चुका है. बागी हो चुके सचिन पायलट और उनके खेमे के विधायकों की कांग्रेस में घर वापसी हो चुकी है. इस बीच आज शाम पांच बजे जयपुर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आवास पर कांग्रेस के विधायक दल की बैठक होगी. बता दें कि कल से राज्य में विधानसभा का सत्र शुरू होने जा रहा है.
चार बजे हो सकती है गहलोत और पायलट की मुलाकात
जानकारी ये भी है कि विधायक दल की बैठक से पहले सचिन पायलट और सीएम गहलोत के बीच चार बजे मुलाकात हो सकती है. पायलट की वापसी के बाद ये पहली मुलाकात होगी. इस दौरान पार्टी के महासचिव केसी वेणुगोपाल भी मौजूद रहेंगे.
‘लोकतंत्र के हित में सभी घटनाक्रम को भूलने की जरूरत’
इससे पहले गुरुवार को राज्य के सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि राज्य में पिछले एक महीने में जो भी सियासी घटनाक्रम हुए हैं उसे भूलने की जरूरत है, ये लोकतंत्र के हित में हैं. उन्होंने कहा, “पिछले एक महीने में पार्टी में जो भी गलतफहमी हुई, हमें देश, राज्य, लोगों और लोकतंत्र के हित में क्षमा करने और भूलने की जरूरत है.”
गहलोत गुट के विधायक इस बात से नाराज
सचिन पायलट की घर वापसी हो गई है, लेकिन सीएम अशोक गहलोत गुट के विधायक सचिन खेमे की बगावत से अब भी नाराज हैं. इन विधायकों ने कहा कि सचिन और उनके खेमे के लोगों को अगर सजा नहीं दी जा रही तो उन्हें इनाम भी नहीं दिया जाए.
उधऱ गहलोत गुट के सभी विधायक बुधवार को जयपुर लौट गए हैं. इन सभी को एयरपोर्ट से ही सीधे बाड़ाबंदी के लिए होटल फेयरमौंट भेज दिया गया. पहले जयपुर के होटल में 18 दिन और फिर जैसलमेर में 12 दिन तक रुके थे.
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की हालत में कोई सुधार नहीं, अब भी गहरी बेहोशी में हैं- अस्पताल