राजस्थान: ज़िले में वैक्सीनेशन कार्यक्रम शुरू होने से पहले ही कांग्रेस MLA ने घर पर लगवाया कोरोना का टीका, विवाद हुआ तो दी सफाई
विधायक जी अभी 37 साल के हैं और उन्हें जो वैक्सीन लगी है वो 18 से 44 तक के आयु वर्ग में लगाई गई है. अब ख़ास बात ये है कि राजस्थान सरकार ने विधायक के ज़िले प्रतापगढ़ में इस आयु वर्ग के लिए वैक्सीनेशन कार्यक्रम शुरू ही नहीं किया है.
जयपुर: सत्ताधारी दल का विधायक होना कोई मामूली बात नहीं है, क्योंकि ऐसा होने पर शासन-प्रशासन विधायक जी के आगे नतमस्तक रहता है. विधायक जी चाहें जो करें, उनकी मर्ज़ी. राजस्थान के प्रतापगढ़ के कांग्रेसी विधायक रामलाल मीणा की एक ऐसी ही करतूत सामने आई है. देश भर में लोग कोरोना से परेशान होकर वैक्सीन लगवाने के लिए घंटों तक लाइन में खड़े रहते हैं, लेकिन विधायक रामलाल मीणा ने वैक्सीन के मामले में अपने रुतबे का बेज़ा इस्तेमाल कर डाला. विधायक मीणा ने मेडिकल टीम को अपने घर पर बुलाया और खुद को और अपनी पत्नी को वैक्सीन लगवा ली. अब आप कहेंगे तो इसमें ग़लत क्या है, मेडिकल टीम को ही तो बुलाया था?
तो पहले जान लीजिए कि ये विधायक जी अभी 37 साल के हैं और उन्हें जो वैक्सीन लगी है वो 18 से 44 तक के आयु वर्ग में लगाई गई है. अब ख़ास बात ये है कि राजस्थान सरकार ने विधायक के ज़िले प्रतापगढ़ में इस आयु वर्ग के लिए वैक्सीनेशन कार्यक्रम शुरू ही नहीं किया है. यानी जनता परेशान है, क्योंकि वैक्सीन की कमी के चलते प्रतापगढ़ में इस आयु वर्ग को वैक्सीन लगनी शुरू नहीं हो सकी है. लेकिन विधायक जी ने नियमों को ठेंगा दिखाकर खुद अपने और अपनी ज़िला प्रमुख पत्नी इंदिरा मीणा को घर पर वैक्सीन लगवा ली. विधायक रामलाल मीणा अपने इस नियम विरुद्ध कृत्य को उपलब्धि मानने से भी नहीं चूके और वैक्सीन लगाते हुए अपनी तस्वीर फ़ेसबुक पर पोस्ट कर डाली.
तस्वीरें वायरल हुईं तो लोगों को विधायक रामलाल मीणा की इस करतूत का पता चला. जब विधायक जी की सोशल मीडिया पर आलोचना हई तो वो अपनी इस करतूत पर ये कहकर पर्दा डालने लगे कि वो एक जनप्रतिनिधि हैं और जनता का वैक्सीन को लेकर जो डर है, वो उसे दूर करना चाहते थे. विधायक रामलाल मीणा ने ये भी कहा कि वो दिन भर फील्ड में रहते हैं, इसलिए वैक्सीन लगवाना ज़रूरी था.
कैसे रोक सकते हैं कोरोना की तीसरी लहर? केन्द्र सरकार के वैज्ञानिक सलाहकार ने दिया जवाब