1. राजस्थान में सियासी घमासान जारी है. कांग्रेस के विधायक राजभवन परिसर में धरने पर बैठे हैं. इससे पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में सभी विधायक होटल से सीधा राज्यपाल से मिलने पहुंचे. इनकी मांग है कि राज्यपाल जल्द से जल्द विधानसभा का सत्र बुलाएं.
https://bit.ly/2BqEAJ6
2. राजस्थान हाई कोर्ट ने सचिन पायलट और अन्य बागी विधायकों को विधानसभा अध्यक्ष की तरफ से भेजे गए अयोग्यता के नोटिस पर यथास्थिति बरकरार रखने का आदेश दिया है. विधानसभा अध्यक्ष ने कांग्रेस पार्टी द्वारा शिकायत दिये जाने के बाद इन विधायकों को 14 जुलाई को नोटिस जारी किया था. https://bit.ly/2WSaNRa
3. कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए भारत के पहले स्वदेश निर्मित टीके ‘कोवेक्सिन’ के मानव पर क्लीनिकल ट्रायल का पहला चरण आज एम्स में शुरू हो गया. 30 से 40 साल की बीच की उम्र के एक व्यक्ति को पहला इंजेक्शन लगाया गया. एम्स में परीक्षण के लिए पिछले शनिवार से 3,500 से अधिक लोग अपना पंजीकरण करा चुके हैं. https://bit.ly/2D67oa9
4. अयोध्या में राम मंदिर के भूमि पूजन का रास्ता अब साफ हो गया है. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने आज राम मंदिर निर्माण के लिए 5 अगस्त को प्रस्तावित भूमि पूजन के खिलाफ दायर याचिका को खारिज कर दिया. अदालत ने कहा कि याचिका में उठाए गए बिंदु सिर्फ कल्पनाओं के सहारे है और जो आशंकाएं जताई गई हैं, वे आधारहीन हैं.
https://bit.ly/3jAvbQl
5. यूएई में IPL के 13वें सीजन की शुरुआत 19 सितंबर से होने जा रही है. यह तीसरा मौका है जब इंडियन प्रीमियर लीग का आयोजन विदेश में होगा. यूएई में आयोजन होने की वजह से आईपीएल के मैच की शुरुआत होने के टाइम को बदला जा सकता है. आईपीएल के मैच आधे घंटे पहले शुरू हो सकते हैं. https://bit.ly/3hu8FHd
अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए abplive.com पर आपका स्वागत है.
कांग्रेस विधायकों का धरना जारी, कोवेक्सिन का क्लीनिकल ट्रायल शुरू | पढ़ें दिनभर की बड़ी ख़बरें
एबीपी न्यूज़
Updated at:
24 Jul 2020 06:33 PM (IST)
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत विधानसभा सत्र बुलाए जाने की मांग कर रहे हैं. वहीं राज्यपाल का कहना है कि कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से अभी बुलाना ठीक नहीं होगा. पढ़ें दिनभर की बड़ी ख़बरें-
NEXT
PREV
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के
सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -