Coup In Rajasthan Congress: रविवार शाम राजस्थान (Rajasthan) के नए सीएम को चुने जाने के लिए राजस्थान कांग्रेस में विधायक दल की बैठक होनी थी. इस बैठक के लिए दिल्ली से पर्यवेक्षक भी आ गये थे और सीएम आवास में बैठक का समय भी तय हो चुका था लेकिन ऐन टाइम पर गहलोत कैंप के विधायकों ने बगावत कर दी. इसी बगावत पर केंद्रीय जल मंत्री और जोधपुर से सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat) ने कांग्रेस (Congress) पर तंज कसा. 


गजेंद्र सिंह शेखावत ने ट्वीट कर कहा कि राजस्थान में एक बार फिर बाड़ेबंदी की सरकार, बाड़े में जाने के लिए तैयार हो गई है.






राजस्थान में क्यों हुई हुई बगावत
अशोक गहलोत कैंप के विधायकों का कहना है कि सचिन पायलट किसी भी कीमत पर सीएम पद के रूप में स्वीकार नहीं होंगे. शांति धारीवाल के घर में मौजूद ये विधायक बस से राजस्थान के स्पीकर सीपी जोशी के सरकारी आवास पर पहुंचे और उन्होंने अपने इस्तीफे की पेशकश कर दी.


सीपी जोशी के घर सभी विधायक ले जाने से पहले गहलोत गुट के विधायक प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि सभी विधायक सचिन पायलट को सीएम बनते हुए नहीं देखना चाहते हैं. सभी विधायक गुस्से में हैं और इस्तीफा दे रहे हैं. हम इसके लिए अध्यक्ष के पास जा रहे हैं.  


बीजेपी को नहीं दे सकते हैं नेतृत्व
प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि हम उन लोगों को नेतृत्व नहीं दे सकते हैं जो उस वक्त बीजेपी के साथ थे. खाचरियावास ने दावा किया कि 92 विधायक हमारे साथ आए हुए हैं यानी 92 विधायक इस्तीफा देने जा रहे हैं. खाचरियावास ने कहा कि पार्टी में सिर्फ 10-15 विधायकों की सुनवाई की जा रही है जबकि अन्य विधायकों की उपेक्षा की जा रही है. उन्होंने कहा कि पार्टी हमारी नहीं सुन रही है इसलिए हम ये फैसला ले रहे हैं.


Rajasthan Politics: राजस्थान में सियासी ड्रामा! पायलट मंजूर नहीं, स्पीकर सीपी जोशी को रिजाइन देने पहुंचे गहलोत कैंप के MLA


Rajasthan Politics: 'जादूगर की जादूगरी में सिर-फुटौवल चरम पर', राजस्थान में सियासी घमासान पर BJP नेता का तंज