राजस्थान: कांग्रेस ने विधायक विश्वेंद्र सिंह और भंवर लाल शर्मा का निलंबन रद्द किया, पार्टी के खिलाफ की थी बगावत
राजस्थान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने इस बात की जानकारी दी. लंबे विचार विमर्श के बाद दोनों नेताओं के निलंबन को रद्द कर दिया गया.
जयपुर: राजस्थान के सियासी गलियारे में हलचल तेज हो गई है. इस बीच कांग्रेस ने गहलोत सरकार के खिलाफ बगावत करने वाले विधायक विश्वेंद्र सिंह और भंवर लाल शर्मा का निलंबन गुरुवार को रद्द कर दिया. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने ट्वीट कर यह जानकारी दी.
कांग्रेस नेता ने कहा, 'कांग्रेस के संगठन महासचिव और राजस्थान प्रभारी अविनाश पांडे ने विधायक भंवरलाल शर्मा और विश्वेन्द्र सिंह के कांग्रेस पार्टी से निलंबन को वापस ले लिया है.' इससे पहले पांडे ने ट्वीट कर कहा कि व्यापक विचार विमर्श के बाद इन दोनों विधायकों का निलंबन रद्द किया गया है.
आज शाम पांच बजे कांग्रेस के विधायक दल की बैठक शुरू होने से पहले इस फैसले का एलान किया गया. जयपुर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आवास पर कांग्रेस के विधायक दल की बैठक होनी है. कल से राज्य में विधानसभा का सत्र शुरू होने जा रहा है.
बीजेपी लाएगी अविश्वास प्रस्ताव
इस बीच भारतीय जनता पार्टी ने कहा कि राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार के खिलाफ विधानसभा में अविश्वास प्रस्ताव लाएगी. आज बीजेपी के विधायक दल की बैठक हुई जिसमें अविश्वास प्रस्ताव लाने का फैसला हुआ. विधायकों से अविश्वास प्रस्ताव पर दस्तखत भी करवाए गए. नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया ने कहा कि विधानसभा के शुक्रवार से शुरू हो रहे सत्र में सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया जाएगा.
बीजेपी एक परिवार है- वसुंधरा राजे
बीजेपी के विधायक दल की बैठक के बाद पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा कि कुछ लोग बीजेपी में फूट की खबरें फैला रहे हैं लेकिन बीजेपी एक परिवार है. उन्होंने ट्वीट किया, 'कुछ लोग भाजपा में फूट की खबरें फैला रहे हैं. उन्हें बता दूं कि भाजपा एक परिवार है, जिसको आगे बढ़ाने के लिए हम सभी एकजुट हैं, संकल्पित हैं.'
राजे ने राजमाता विजयाराजे सिंधिया को याद करते हुए हुए एक और ट्वीट में लिखा, 'राजमाता जी ने मुझे सिखाया था कि जिस पार्टी की मैं कार्यकर्ता हूं उसके लिए राष्ट्र सर्वोपरि है और मैं उन्हीं के कदमों पर आगे बढ़ रही हूं.'
गहलोत सरकार को राहत, 6 विधायकों के कांग्रेस में विलय के मामले में SC का दखल से फिलहाल इनकार