जयपुर: राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से शनिवार को छह और लोगों की मौत हो गयी जिससे राज्य में संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 608 हो गई है. इसके साथ ही राज्य में 557 नए मामले सामने आने से राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 34,735 हो गयी जिनमें से 9,470 एक्टिव केस हैं.


केवल जयपुर 179 की मौत
एक अधिकारी ने बताया कि शनिवार को कोटा और अजमेर में तीन-तीन और संक्रमितों की मौत हो गयी. इससे राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 608 हो गई है. केवल जयपुर में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 179 हो गयी है जबकि जोधपुर में 79, भरतपुर में 46, कोटा में 33, अजमेर में 31, बीकानेर में 30, पाली में 24, नागौर में 22 और धौलपुर में 15 संक्रमितों की मौत हो चुकी है. अन्य राज्यों के 34 रोगियों की भी यहां मौत हुई है.


उन्होंने बताया कि शनिवार सुबह साढ़े दस बजे तक 557 नए मामले आए जिनमें अलवर में 313, कोटा में 80, जयपुर में 58, अजमेर में 41 और बाड़मेर में 20 नये मामले सामने आए. राज्यभर में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण कई थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा हुआ है.


48 घंटों में भारत में सामने आए करीब 1 लाख नए मामले
देश में कोविड -19 के प्रकोप को रोकने के लिए बीते चार महीनों से लागू किए गए सख्त सुरक्षा प्रोटोकॉल बावजूद हर दिन संक्रमितों की संख्या में भारी बढ़ोतरी देखी जा रही है. देश में शनिवार को कुल 48,916 नए कोरोनो वायरस मामले सामने आए हैं, जबकि इससे एक दिन पहले यानी शुक्रवार को 49,310 संक्रमण के मामले सामने आए थे. इन 48 घंटों में संक्रमण के कुल 98,226 मामले सामने आ चुके हैं, जो कि करीब 1 लाख के आसपास है. देश में संक्रमण के कारण बीते 24 घंटों में 787 लोगों ने दम तोड़ दिया.


वहीं सरकार भी नोवल कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए एक टीका के साथ आने के लिए जोरशोर से प्रयास कर रही है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को बचाया जा सके. इसी बीच अधिकारियों ने छह शहरों में स्वदेशी टीकों के मानव परीक्षण की शुरुआत कर दी है.


ये भी पढ़ें-
कोरोना अपडेट: देश में अब आए 49 हजार नए मामले, अबतक 13 लाख से ज्यादा संक्रमित, 31 हजार की मौत
चीन की जवाबी कार्रवाई, चेंगदू स्थित अमरीकी वाणिज्य दूतावास को किया बंद