बाड़मेर:  देश में कथित गौरक्षकों की गुंडागर्दी थमने का नाम नहीं ले रही है. ताजा मामला राजस्थान के बाड़मेर का है जहां कथित गौरक्षकों की भीड़ ने राजस्थान से तमिलनाडु गाय ले जा रहे पांच ट्रकों को नेशनल हाइवे पर रोककर ट्रक ड्राइवरों को लहूलुहान कर दिया और जमकर हंगामा किया.


गौरक्षकों की गुंडागर्दी पर लगाम कब ?


राजस्थान के बाड़मेर शहर के पास नेशनल हाइवे 15 पर बीती रात कथित गौरक्षकों ने जमकर हंगामा किया. नेशनल हाइवे पर पर इन गोरक्षकों ने गौवंश से भरे पांच ट्रकों को रुकवाकर ट्रक चालकों के साथ जमकर मारपीट की और ड्राइवरों को लहूलुहान कर दिया.



ट्रक ड्राइवरों ने भीड़ को समझाने की कोशिश की लेकिन हिंसा पर उतारू भीड़ ने उनकी एक न सुनी. उग्र भीड़ ने गौवंश से भरे एक ट्रक में आग लगा दी. शायद भीड़ ने मान ही लिया था कि ट्रकों में भरा गौवंश के लिए ले जाया जा रहा है.



अलवर में भीड़ ने की थी एक शख्स की हत्या


राजस्थान में इसी साल एक अप्रैल को अलवर के पास हाइवे पर पहलू खान नाम के शख्स की भीड़ ने पीट-पीट कर हत्या कर दी थी. पहलू खान दूध के लिए गाय ले जा रहा था. केंद्र और राज्य सरकार कथित गौरक्षकों को कई बार हिदायत दे चुकी है, लेकिन गौरक्षकों की गुंडगर्दी पर फिर भी लगाम नहीं लग पा रही है.