पायलट गुट की याचिका पर शाम 7:30 बजे हो सकती है सुनवाई, कुलभूषण को मिला कॉन्सुलर एक्सेस | दिनभर की बड़ी ख़बरें
अयोग्य ठहराए जाने को लेकर विधानसभा अध्यक्ष की तरफ से नोटिस मिलने पर सचिन पायलट गुट ने राजस्थान हाईकोर्ट में इसे चुनौती दी है. पढ़ें दिनभर की बड़ी ख़बरें-
1. कुलभूषण जाधव को पाकिस्तान ने गुरुवार को दूसरा कॉन्सुलर एक्सेस दे दिया है. इससे पहले पाकिस्तान ने दावा किया था कि भारतीय नौसेना अधिकारी कुलभूषण जाधव ने सजा की समीक्षा याचिका दायर करने से इनकार कर दिया था. भारत ने पाकिस्तान के इस दावे को स्वांग करार दिया था. https://bit.ly/2Ovizfc
2. भारत और चीन के कोर कमांडर स्तर की मंगलवार को 15 घंटे लंबी चली बातचीत के बाद गुरूवार को भारतीय सेना ने अपना बयान जारी किया. बयान में कहा गया है कि दोनों ही देश एलएसी पर डिसइंगेजमेंट के लिए प्रतिबद्ध जरूर हैं लेकिन ये एक 'जटिल' प्रक्रिया है और इसकी 'वेरिफिकेशन' लगातार जरूरी है. https://bit.ly/3fyhIpS
3. राजस्थान हाई कोर्ट में सचिन पायलट समर्थक गुट ने जो याचिका लगाई थी उस मामले में सुनवाई आज दोपहर को टल गई. अब शाम के साढ़े सात बजे सुनवाई हो सकती है. दरअसल, याचिकाकर्ताओं ने खुद ही कोर्ट से याचिका में सुधार के लिए और वक्त मांग लिया. अयोग्य करार दिए जाने को लेकर स्पीकर के नोटिस के खिलाफ बागी विधायकों ने याचिका दायर की थी. https://bit.ly/2B5iPP1
4. बिहार के गोपालगंज के सत्तरघाट इलाके में जिस पुल का उद्घाटन खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महज 29 दिन पहले किया वो बाढ़ के पानी में बह गया. यह पुल आठ साल से बन रहा था और इसे बनाने में 265 करोड़ रुपये की लागत आयी है. पुल बहने की घटना को लेकर विपक्षी दलों ने सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. https://bit.ly/3fA8LMF
5. बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत खुदकुशी मामले में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती ने सीबीआई जांच की मांग की है. रिया ने इंस्टाग्राम पर सुशांत की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ''अमित शाह सर, मैं सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड हूं. इंसाफ के लिए मैं आपसे हाथ जोड़कर आग्रह करती हूं इस मामले में जल्द से जल्द सीबीआई जांच कराई जाए.'' https://bit.ly/32AP2cr
अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए abplive.com पर आपका स्वागत है.