राजस्थान संकट पर पहली बार आया वसुंधरा राजे का बयान, कहा- कांग्रेस की कलह का खामियाजा लोग भुगत रहे
कांग्रेस बीजेपी और बीजेपी नेतृत्व पर दोष लगाने की कोशिश कर रही है- वसुंधरा राजेसरकार के लिए सिर्फ और सिर्फ जनता का हित सर्वोपरि होना चाहिए- वसुंधरा राजे
![राजस्थान संकट पर पहली बार आया वसुंधरा राजे का बयान, कहा- कांग्रेस की कलह का खामियाजा लोग भुगत रहे Rajasthan Crisis: unfortunate that people of state are paying for the discord says bjps vasundhara raje on congress राजस्थान संकट पर पहली बार आया वसुंधरा राजे का बयान, कहा- कांग्रेस की कलह का खामियाजा लोग भुगत रहे](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/12/09210434/pjimage-9.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
जयपुर: राजस्थान में कई दिनों से जारी सियासी संकट को लेकर पहली बार पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी की वरिष्ठ नेता वसुंधरा राजे का बयान सामने आया है. वसुंधरा राजे ने कहा है कि कांग्रेस की अंदरूनी कलह का खामियाजा राज्य की जनता भुगत रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि इस विवाद में बीजेपी को बेवजह घसीटने की जरूरत नहीं है.
वसुंधरा राजे ने क्या कहा है?
वसुंधरा राजे ने ट्वीट करके कहा है, ''यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कांग्रेस के आंतरिक कलह का नुकसान आज राजस्थान की जनता को उठाना पड़ रहा है. ऐसे समय में जब हमारे प्रदेश में कोरोना के पांच सौ से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं और करीब 28 हजार लोग कोरोना पॉजिटिव हैं, ऐसे समय में जब टिड्डी हमारे किसानों के खेतों पर लगातार हमले कर रही है. कांग्रेस बीजेपी और बीजेपी नेतृत्व पर दोष लगाने की कोशिश कर रही है.’’
#RajasthanFirst pic.twitter.com/Qzq1iv0Yuy
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) July 18, 2020
सिर्फ जनता का हित सर्वोपरि होना चाहिए- वसुंधरा राजे
पूर्व सीएम राजे ने आगे कहा, ‘’ऐसे समय में जब हमारी महिलाओं के खिलाफ अपराध ने सीमाएं लांघ दी हैं, ऐसे समय में जब प्रदेशभर में बिजली समस्या चरम पर है और ये तो केवल मैं कुछ ही समस्याएं बता रही हूं. सरकार के लिए सिर्फ और सिर्फ जनता का हित सर्वोपरि होना चाहिए.’’
कांग्रेस के आरोपों पर बीजेपी का पलटवार
बता दें कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत लगाकार बीजेपी पर सरकार गिराने की साजिश रचने का आरोप लगा रहे हैं. कांग्रेस के इन आरोपों को खारिज करते हुए बीजेपी ने आज इस घटनाक्रम को झूठ और फरेब की कथा करार दिया. पार्टी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि सारा षड्यंत्र उन्हीं (कांग्रेस) के घर में रचा जा रहा था और संवैधानिक प्रावधानों को ताक पर रखकर फोन टैंपिंग किये जाने सहित विभिन्न प्रकरण की सीबीआई से जांच कराई जानी चाहिए.
यह भी पढ़ें-
ABP News Exclusive: एक बार फिर आईसीजे की चौखट पर पहुंचेगी कुलभूषण जाधव मामले की कानूनी लड़ाई!
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)