रात में चैन से सोया था परिवार, अचानक गिरने लगा मकान, फिर भगवान बनकर चूहा आया और ऐसे बचाई सबकी जान
राजस्थान के सिकरौदा गांव में एक परिवार रात में चैन से सो रहा था. चूहा रात में उछल-कूद करके जगाता है. वे जैसे ही जागते हैं, उन्हें कुछ दरकने की आवाज आती है. सभी घर से बाहर आते हैं और मकान गिर जाता है.
Rat Saved Family Life Before House Demolished: आमतौर पर चूहे हर घर में होते हैं और हर घर चूहों से परेशान रहता है. दरअसल, चूहे घरों में सामान को कुतरकर बर्बाद कर देते हैं, लेकिन हमेशा चूहे नुकसान ही पहुंचाए ये जरूरी नहीं है. कम से कम राजस्थान का एक परिवार इस बात से पूरी तरह सहमत होगा, जिनकी जान एक चूहे ने देवदूत बनकर बचा ली.
जिस तरह चूहे ने एक परिवार की जान बचाई, उसकी चर्चा इन दिनों मीडिया और सोशल मीडिया में खूब हो रही है. लोग इस चूहे को भगवान तो देवदूत बता रहे हैं. खुद परिवार भी इसे किसी चमत्कार से कम नहीं मान रहा है. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला.
चूहे ने उछल कूद करके जगाया तो पता चला
यह मामला है राजस्थान के धौलपुर जिले के सिकरौदा गांव का. यहां जयप्रकाश व निहाल सिंह का परिवार रात में चैन की नींद सो रहा था. अचानक उनके घर में मौजूद एक चूहा देर रात उछल-कूद करने लगता है. चूहे की उछल-कूद सुनकर पूरा परिवार जाग जाता है. परिवार जैसे ही जागता है, उन्हें कुछ दरकने की आवाज सुनाई देती है. वे सभी फौरन घर से बाहर निकलते हैं और अगले ही पल जो होता है उसे यादकर आज भी यह परिवार डर जाता है. दरअसल, इनके घर से बाहर निकलते ही उनके मकान का एक हिस्सा गिरकर धराशायी हो जाता है. अगर परिवार समय रहते बाहर नहीं निकलता तो उस मलबे में दब सकता था.
अचानक गिर गई घर की दूसरी मंजिल
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, राजाखेड़ा क्षेत्र के गांव सिकरौदा में जहां हादसा हुआ, वहां इस घटना की चर्चा खूब हो रही है. कोई चूहे को भगवान का भेजा दूत बता रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक, जो मकान गिरा वह दो मंजिल में बना था. हादसे से कुछ ही मिनट पहले चूहे की उछल-कूद से जगे परिवार ने कुछ धसकने की आवाज सुनी. यह सुनकर घर में मौजूद जयप्रकाश, निहाल सिंह, इंदिरा, बबिता और नत्थीलाल पुरैनी भागते हुए घर से बाहर निकले. उनके बाहर निकलते ही मकान भरभरा कर गिर गया.
चूहे ने शरीर पर कूदकर उठाया
घर के मुखिया जयप्रकाश ने बताया कि उनका परिवार और घर आए रिश्तेदार अलग अलग कमरों में सोए हुए थे. देर रात अचानक एक चूहा काफी उछल-कूद करने लगा. वह इसे नजरअंदाज करते रहे. अचानक वह चूहा कूदकर उनके ऊपर आ गिरा जिससे वह एकदम जाग गए. तभी उन्हें कुछ दरकने की आवाज सुनाई दी और वह फट से सभी घर वालों को लेकर बाहर निकल गए. कुछ ही पलों में उनका मकान गिर जाता है.
ये भी पढ़ें