(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Rajasthan Diwas 2023: 'गौरवशाली विरासत से समृद्ध...', राजस्थान दिवस पर बोले PM मोदी, राष्ट्रपति समेत इन नेताओ ने भी दी बधाई
Rajasthan Diwas 2023: राजस्थान गुरुवार (30 मार्च) को 74 वां स्थापना दिवस मना रहा है. स्थापना दिवस समारोह राष्ट्रपति, लोकसभा के अध्यक्ष सहित कई नेताओं ने बधाई दी
Rajasthan Diwas 2023: देश में हर साल तीसरे महीने की 30 तारीख को राजस्थान दिवस मनाया जाता है. राजस्थान दिवस को राजस्थान का स्थापना दिवस भी कहते हैं. गुरुवार (30 मार्च) को राज्य अपना 74 वां स्थापना दिवस मना रहा है. इस दिन राजस्थान में कई रंगा रंग कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. इस खास मौके पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति, सहित कई नेताओं ने राज्य के लोगों को शुभकामनाएं दी .
पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि राजस्थान दिवस पर राज्य के सभी भाई- बहनों को मेरी ओर से ढेरों शुभकामनाएं. इस अवसर पर मैं गौरवशाली विरासत से समृद्ध इस प्रदेश के चौतरफा विकास की कामना करता हूं. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बधाई देते हुए ट्वीट किया राजस्थान दिवस पर सभी देशवासियों, विशेषकर राज्य के लोगों को मेरी बधाई. संस्कृति, अतिथि सत्कार, पराक्रम, उद्यम और पर्यटन स्थल राजस्थान की पहचान है. ऐसी विशेषताओं के बल पर राज्य के निवासी स्वर्णिम भविष्य का निर्माण करेंगे और देश के विकास में अमूल्य योगदान देंगे, यह मेरा विश्वास है.
राजस्थान दिवस पर राज्य के सभी भाई-बहनों को मेरी ओर से ढेरों शुभकामनाएं। इस अवसर पर मैं गौरवशाली विरासत से समृद्ध इस प्रदेश के चौतरफा विकास की कामना करता हूं।
— Narendra Modi (@narendramodi) March 30, 2023राजस्थान दिवस पर सभी देशवासियों, विशेषकर राज्य के लोगों को मेरी बधाई। संस्कृति, अतिथि सत्कार, पराक्रम, उद्यम और पर्यटन स्थल राजस्थान की पहचान है। ऐसी विशेषताओं के बल पर राज्य के निवासी स्वर्णिम भविष्य का निर्माण करेंगे और देश के विकास में अमूल्य योगदान देंगे, यह मेरा विश्वास है।
— President of India (@rashtrapatibhvn) March 30, 2023
कांग्रेस ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से राज्य के लोगों को राजस्थान स्थापना दिवस की बधाई दी. कांग्रेस ने लिखा संस्कृति, सभ्यता और समृद्ध परंपराओं से जगमग शक्ति और भक्ति की भूमि राजस्थान के स्थापना दिवस की आपको हार्दिक शुभकामनाएं. गौरवशाली इतिहास को खुद में समेटे राजस्थान की अपनी विविधता के लिए दुनियाभर में अलग पहचान है.
जेपी नड्डा ने भी दी शुभकामनाएं
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी लोगों को शुभकामनाएं दी. उन्होंने लिखा वीरता, पराक्रम, कला व संस्कृति की पावन भूमि राजस्थान के स्थापना 'राजस्थान दिवस' पर समस्त प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं. इस अवसर पर मैं इस अलौकिक संस्कृति के संरक्षण, संवर्धन और प्रदेशवासियों के खुशहाली की कामना करता हूँ.
संस्कृति, सभ्यता और समृद्ध परंपराओं से जगमग शक्ति और भक्ति की भूमि राजस्थान के स्थापना दिवस की आपको हार्दिक शुभकामनाएं।
— Congress (@INCIndia) March 30, 2023
गौरवशाली इतिहास को खुद में समेटे राजस्थान की अपनी विविधता के लिए दुनियाभर में अलग पहचान है। pic.twitter.com/oupbKe1GfY
वीरता, पराक्रम, कला व संस्कृति की पावन भूमि राजस्थान के स्थापना 'राजस्थान दिवस' पर समस्त प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं।
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) March 30, 2023
इस अवसर पर मैं इस अलौकिक संस्कृति के संरक्षण, संवर्धन और प्रदेशवासियों के खुशहाली की कामना करता हूँ।
बीजेपी सांसद राहुल कस्वान ने भी ट्वीट कर राजस्थान दिवस की शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने कहा कि गौरवशाली इतिहास, संस्कृति और विरासत वाली वीरों की धरा राजस्थान दिवस की सभी को हार्दिक शुभकामनाएं. यह धरा कण.कण में त्याग, बलिदान समेटे हुए है. राष्ट्र रक्षा से लेकर उद्यमिता व खेल हर क्षेत्र में इस वीर धरा के बेटे-बेटियों ने सदैव अपना परचम लहराया है.
गौरवशाली इतिहास, संस्कृति और विरासत वाली वीरों की धरा #राजस्थान_दिवस की सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।
— Rahul Kaswan (@RahulKaswanMP) March 30, 2023
यह धरा कण-कण में त्याग, बलिदान समेटे हुए है। राष्ट्र रक्षा से लेकर उद्यमिता व खेल हर क्षेत्र में इस वीर धरा के बेटे-बेटियों ने सदैव अपना परचम लहराया है। #RajasthanDiwas pic.twitter.com/6yXYvjlCzg
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भी लोगों को बधाई दी. उन्होंने ट्वीट किया कि राजस्थान के स्थापना दिवस की सभी को शुभकामनाएं. गौरवशाली इतिहास, संस्कृति और विरासत वाली मरुधरा सर्वधर्म समभाव में भी अग्रणी है. अपनी उद्यमिता से राजस्थानी देश की प्रगति में अहम सहभागी हैं. #RajasthanDiwas पर वंदनीय भूमि को नमन करते हुए यहां के लोगों के कल्याण की प्रार्थना है.
राजस्थान के स्थापना दिवस की सभी को शुभकामनाएं। गौरवशाली इतिहास, संस्कृति और विरासत वाली मरुधरा सर्वधर्म समभाव में भी अग्रणी है। अपनी उद्यमिता से राजस्थानी देश की प्रगति में अहम सहभागी हैं। #RajasthanDiwas पर वंदनीय भूमि को नमन करते हुए यहां के लोगों के कल्याण की प्रार्थना है। pic.twitter.com/dYdlvNEXpI
— Om Birla (@ombirlakota) March 30, 2023