जयपुर: राजस्थान विधानसभा चुनाव में नामांकन भरने का समय सोमवार को खत्म हो गया. इस बार के चुनावी समर में कांग्रेस पार्टी ने जहां 27 महिलाओं को कैंडिडेट बनाया है. वहीं, महिलाओं को कैंडिडेट बनाने के मामले में बीजेपी कांग्रेस से थोड़ी पीछे है और उसने 23 महिलाओं को चुनावी समर में उतारा है. राज्य में विधानसभा की 200 सीटें हैं और इसके लिए मतदान सात दिसंबर को होना है.


कांग्रेस ने जिन 27 महिलाओं को चुनाव में उतारा है उनमें से तीन मुस्लिम समुदाय से हैं. बीजेपी की ओर से चुनावी मैदान में उतरी कुल 23 महिलाओं में एक भी मुस्लिम नहीं हैं. अगर साल 2013 में हुए विधानसभा चुनाव की बात की जाए तो कांग्रेस ने इस बार ज्यादा महिलाओं को मौका दिया है. उस समय कांग्रेस ने 200 सीटों में से 23 पर महिलाओं को उतारा था जबकि इस बार उसने 195 सीटों में से 27 सीटें महिलाओं को दी है. वहीं, बीजेपी ने 2013 में जहां 25 महिलाओं को टिकट दिया थी वहीं, इस बार यह संख्या दो कम यानी 23 है.


2013 में 28 महिला जीतकर गईं थी विधानसभा


कांग्रेस की कुछ प्रमुख महिला उम्मीदवारों में उदयपुर से गिरिजा व्यास, कामां से जाहिदा खान, मालवीय नगर से अर्चना शर्मा, रायसिंहनगर से सोनादेवी बावरी, संगरिया से शबनम गोदारा, सादुलपुर से कृष्णा पूनिया, बगरू से गंगादेवी, बामनवास से इंदिरा मीणा व ओसियां से दिव्या मदेरणा शामिल हैं.


वहीं, बीजेपी के महिला उम्मीदवारों के नामों में बीकानेर पूर्व से सिद्धि कुमारी, कोलायत से पूनम कंवर, नदबई से कृष्णेंद्र कौर, सपोटरा से गोलमा देवी, अजमेर दक्षिण से अनिता भदेल, सूरसागर से सूर्यकांता व्यास व राजसमंद से किरण व्यास शामिल है.


राजस्थान: कांग्रेस ने चुनाव मैदान में उतारे 15 मुस्लिम उम्मीदवार, बीजेपी ने सिर्फ एक को दिया टिकट

कांग्रेस के मुस्लिम प्रत्याशियों में तीन नाम महिलाओं के भी हैं. इनमें जाहिदा खान के अलावा साफिया (रामगढ़) तथा गुलनेज (लाडपुरा) शामिल है. रोचक है कि साफिया और गुलनेज के पति इन्हीं के सीट पर 2013 में कांग्रेस के प्रत्याशी थे. इस तरह से कांग्रेस के मुस्लिम प्रत्याशियों में सात नए चेहरे हैं. कांग्रेस इस बार 195 सीटों पर चुनाव लड़ रही है और उसने पांच सीटें गठबंधन की पाटियों के लिए छोड़ी है.


यह भी पढ़ें-


महाराष्ट्र: वर्धा में सेना के डिपो में धमाका, 4 की मौत और 11 जख्मी

दिल्लीः बाइक-सवार बदमाशों ने बग्गी पर बैठे दूल्हे को मारी गोली, इलाज के बाद लिया फेरा

देखें वीडियो-