Rajasthan Assembly Election: राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के दिग्गज नेताओं का नामांकन बुधवार (1 अक्टूबर) से शुरू हो गया. नामांकन के साथ ही बीजेपी का चुनाव प्रचार भी शुरू हो गया है. इसकी शुरुआत बुधवार को अलवर के तिजारा से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कर दी.


यूपी के सीएम ने तिजारा से विधानसभा चुनाव लड़ रहे बाबा बालक नाथ के नामांकन में हिस्सा लिया और उसके बाद बड़ी संख्या में मौजूद बुलडोजरों के साथ जनसभा को संबोधित किया. आने वाले चार दिनों में बीजेपी के दिग्गज नेताओं का मेला राजस्थान के अलग-अलग इलाकों में लगने वाला है.


वसुंधरा राजे के नामांकन में पहुंचेंगे दिग्गज नेता
राजस्थान बीजेपी का सबसे बड़ा चेहरा पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे चार नवंबर को अपना नामांकन झालावाड़ में करेंगी. माना जा रहा है कि उनके नामांकन में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा या देश के गृहमंत्री अमित शाह शामिल हो सकते हैं.


सूत्रों के अनुसार झालावाड़ में वसुंधरा राजे के नामांकन के बाद एक बड़ी विशाल रैली का आयोजन भी किया गया है, जिसके जरिए बीजेपी राजस्थान में चुनावी धार को और पैना करने वाली है.


सतीश पुनिया करेंगे नामांकन
इसी तरह गुरुवार (2 नवंबर) को बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया अपना नामांकन दाखिल करेंगे. इनके नामांकन कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य शामिल होंगे. नामांकन के बाद वह भी एक बड़ी रैली को संबोधित करेंगे. 


राजनाथ सिंह आएंगे राजस्थान
पूर्व मंत्री स्वर्गीय किरण माहेश्वरी की बेटी दिप्ती माहेश्वरी शुक्रवार (3 नवंबर) को अपना नामांकन दाखिल करेंगी. उनके नामांकन में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शामिल होंगे. 3 नवंबर को ही प्रदेश के दिग्गज नेता राजेन्द्र राठौर और भजनलाल शर्मा भी अपना नामांकन करेगें. बीजेपी नामांकन के बाद एक बड़ी रैली करके अपने मंसूबों को साफ कर देना चाहती है. इसके साथ ही बीजेपी अपनी तैयारियों को और भी तेज करने में जुट गई है. 


ये भी पढ़ें:  Lok Sabha Election 2024: इंडिया अलायंस में पीएम का चेहरा कौन? मल्लिकार्जुन खरगे ने साफ कर दिया कांग्रेस का रुख