Rajasthan Assembly Elections 2023: राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए 25 नवंबर को मतदान होना है. उससे पहले राजनीतिक दल अपने विरोधियों पर हमला करके जनता को अपने पक्ष में मतदान करने के लिए जमकर चुनाव प्रचार कर रहे हैं. इसी क्रम में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला किया.
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, “नरेंद्र मोदी बोल रहे है कि मेरे पिताजी को मल्लिकार्जुन खरगे ने गाली दी. मैंने कभी गाली नहीं दी. वो झूठों के सरदार हैं और झूठों का सरदार हर बात इसी तरह से बोलता है. उल्टा हमें, राहुल गांधी और अशोक गहलोत को गालियां दी जा रही हैं. उनके पास हमें गालियां देने के अलावा कुछ बचा ही नहीं है.”
‘मेरा पूरा परिवार जलकर खत्म हो गया’
उन्होंने अपने बचपन की घटना को याद करते हुए कहा, “जब मैं सात साल का था तो मेरा पूरा परिवार जलकर खत्म हो गया. मैं उनके मां और बाप का नाम क्यों लूंगा. वो हमेशा झूठ बोलते हैं. मोदी जी के पास हमें गालियां देने के अलावा कोई काम नहीं है. वो पहले ऐसे नहीं थे, लगता है कि कोई उन्हें सिखा रहा है. अब वो अशोक गहलोत को भी गाली दे रहे हैं.”
कांग्रेस ने जारी किया मेनिफेस्टो
राजस्थान में कांग्रेस पार्टी ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. जयपुर में एक कार्यक्रम के दौरान इसे जारी किया गया जिसमें अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी पहुंचे. कांग्रेस ने अपने घोषणात्र में राज्य के किसानों, महिलाओं और युवाओं सभी को साधने का प्रयास किया है. इनमें किसानों, युवाओं से लेकर महिलाओं को ध्यान में रखकर ऐलान किए गए हैं. घोषणापत्र में वादा किया गया है कि कांग्रेस की सरकार बनने के बाद घर की महिला मुखिया को हर साल 10 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी.
कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में वादा किया है कि किसानों के लिए स्वामीनाथन कमेटी की सिफारिशों के मुताबिक एमएसपी का कानून लाया जाएगा. चिरंजीवी बीमा की राशि को 25 लाख से बढ़ाकर 50 लाख रुपए किया जाएगा. कांग्रेस ने घोषणापत्र के जरिए प्रदेश के युवाओं को भी साधने की कोशिश की है. कांग्रेस ने वादा किया है कि चार लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी जाएगी. साथ ही 10 लाख युवाओं को रोजगार दिया जाएगा.