'कन्हैयालाल के साथ हुई आतंकी घटना कांग्रेस पर दाग, ये इसलिए...', पीएम मोदी का राजस्थान में हमला
Rajasthan Election 2023: पीएम मोदी ने राजस्थान के उदयपुर में टेलर कन्हैयालाल के मर्डर का जिक्र कर गहलोत सरकार पर निशाना साधा.
PM Modi Speech: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार (9 नवंबर) को कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि इनके लिए भ्रष्टाचार हवा और पानी जैसा है. इस दौरान उन्होंने टेलर कन्हैयालाल के मर्डर का भी जिक्र किया.
पीएम मोदी ने राजस्थान के उदयपुर में कहा, ''राजस्थान की विरासत, संस्कृति और इतिहास की गाथा मेवाड़ के बिना पूरी नहीं हो सकती. मेवाड़ की मिट्टी भारत माता के मस्तक पर तिलक की तरह है, लेकिन इस धरती को जब-जब कांग्रेस की नजर लगी है तब-तब इसके स्वाभिमान को गहरी चोट पहुंची है.''
उन्होंने कहा, ''कांग्रेस की सरकार में मानवता को शर्मसार करने वाली वारदातें हो रही है. उदयपुर में कन्हैयालाल के साथ हुई आतंकी घटना कांग्रेस सरकार पर बहुत बड़ा दाग है. ऐसी जघन्य वारदात उदयपुर में इसलिए हुई क्योंकि आतंकियों के साथ सहानुभूति रखने वाली कांग्रेस की सरकार है.''
VIDEO | "The culture and history of Rajasthan is incomplete without Mewar. But, under the tenure of Congress, incidents that shame humanity are happening to the people. The terror incident with Kanhaiya Lal in Udaipur is a big blot on Congress and it happened because Congress is… pic.twitter.com/VfZdTkcu7Y
— Press Trust of India (@PTI_News) November 9, 2023
राहुल गांधी को लेकर क्या कहा?
पीएम मोदी ने राहुल गांधी का नाम लिए बिना उन पर तंज कसा. उन्होंने कहा, ''यहां (राजस्थान) की सरकार सोने को भी लूटने में लगी हुई है. अब पता नहीं यह सोना आलू से निकाला हुआ है या कहीं और से.''
लोकसभा चुनाव को लेकर क्या कहा?
पीएम मोदी ने दावा करते हुए कहा कि आप सभी जानते हैं कि अगले साल लोकसभा के चुनाव के बाद केंद्र में तीसरी बार मेरी सरकार बनने जा रही है.
उन्होंने आगे कहा कि मेरे तीसरे टर्म में भारत का दुनिया की टॉप तीन अर्थव्यवस्थाओं में आना तय है. भारत के इस तेज विकास का लाभ राजस्थान को भी मिले. इसके लिए यहां भी बीजेपी सरकार होनी जरूरी है.
क्या दावा किया?
पीएम मोदी ने कहा कि राजस्थान के कितने ही क्षेत्रों में अब हिंदुओं के पलायन की खबरें आने लगी हैं. उन्होंने दावा किया कि राजस्थान में कांग्रेस सरकार रही तो ये और भी बढ़ेगा. कांग्रेस सरकार को अब हटाकर ही रहेंगे.
उन्होंने आगे कहा कि किसने सोचा था कि राजस्थान में कभी रामनवमी की शोभायात्रा और कांवड़ यात्रा पर भी प्रतिबंध लग सकता है, लेकिन ये पाप कांग्रेस सरकार ने किया.
पीएम मोदी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार, महिलाओं के खिलाफ अपराध को काबू कर पाने में पूरी तरह नकारा साबित हुई है. बता दें कि राजस्थान में 25 नवंबर को विधानसभा चुनाव है. इसका परिणाम 3 दिसंबर को आएगा.
ये भी पढ़ें- पीएम मोदी की डिग्री मामले में सीएम अरविंद केजरीवाल को गुजरात हाई कोर्ट से राहत नहीं