PM Modi On Congress: राजस्थान में चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर परिवारवादी राजनीति करने का आरोप लगाते हुए तंज कसा. उन्होंने कहा, "इस पार्टी में जो भी नेता सच बोलता है उसकी राजनीति गड्ढे में चली जाती है.'' पीएम मोदी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी राजेश पायलट से अपनी खुन्नस उनके बेटे सचिन पायलट से निकाल रही है.


कांग्रेस के इतिहास पर तंज कसा


पीएम मोदी ने बुधवार (22 नवंबर) को सागवाड़ा (डूंगरपुर) और कोटड़ी (भीलवाड़ा) में सभाओं को संबोधित किया. उन्होंने कहा, ‘‘आप लोगों को कांग्रेस का इतिहास मालूम है. अगर कोई भी कांग्रेस में सच बोले और सच बोलने के कारण इस परिवार को यदि थोड़ी सी भी असुविधा हो जाए. कांग्रेस के इस परिवार को थोड़ा सा भी अगर चुभ जाए तो मान लेना कि उसकी राजनीति तो गड्ढे में गई.’’ 


दिवंगत राजेश पायलट का किया जिक्र


पीएम ने आगे कहा, ‘‘पूरे कांग्रेस में जिस-जिस ने इस परिवार के सामने कुछ भी कहा, कुछ भी बोला वह मरा समझो.’’ उन्होंने कहा, ‘‘राजेश पायलट ने एक बार कांग्रेस के इस परिवार को, कांग्रेस की भलाई के लिए चुनौती दी थी. फिर वह भी झुक गए थे.’’ पीएम का इशारा उस घटना की ओर था जब दिवंगत राजेश पायलट ने 1997 में पार्टी अध्यक्ष पद के लिए सीताराम केसरी के खिलाफ चुनाव लड़ा और इसके बाद पार्टी आलाकमान का समर्थन एक तरह से गंवा दिया था.


'सचिन पायलट पर निकाल रहे खुन्नस'


प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘लेकिन यह परिवार ऐसा है कि राजेश पायलट को तो सजा दी, उनके बेटे (सचिन पायलट) को भी सजा देने में पड़े हुए हैं. राजेश पायलट तो नहीं रहे, लेकिन उनकी खुन्नस, बेटे (सचिन पायलट) पर भी निकाल रहे हैं. कांग्रेस तबाह हो जाए, लेकिन परिवार के खिलाफ जो आवाज उठाएगा उसको तो बर्बाद करके ही रहेंगे. ये इनकी परिवारवादी राजनीति है.’’ 


पीएम मोदी ने कांग्रेस की नीति पर उठाए सवाल


पीएम मोदी ने यह भी आरोप लगाया कि कांग्रेस जनविरोधी और राष्ट्रविरोधी फैसले लेती है. उन्होंने कहा, ‘‘किसी भी देश, किसी भी राज्य के विकास के लिए नीति और निर्णय की बहुत बड़ी भूमिका होती है लेकिन कांग्रेस वो पार्टी है जो नीति जनता विरोधी बनाती है और निर्णय देशविरोधी करती है. कांग्रेस की नीति आतंकियों पर नरमी की है. कांग्रेस की नीति दंगाइयों पर नरमी की है, कांग्रेस की नीति अपराधियों पर नरमी की है और कांग्रेस की नीति कट्टर भ्रष्टाचार की है. कांग्रेस की इन्हीं नीतियों ने राजस्थान को अपराध में टॉप पर पहुंचाया है.’’ 


ये भी पढ़ें : केसीआर के खिलाफ दो सीटों पर अब भी चुनावी ताल ठोक रहे हैं 80 निर्दलीय और बागी, BRS खत्म नहीं करा पाई नाराजगी!