सचिन पायलट के परिवार में कौन कौन हैं? पत्नी से लिया तलाक, चुनावी हलफनामे में खुलासा
Sachin Pilot: सचिन पायलट के पिता राजेश्वर प्रसाद बिधूड़ी ने राजनीति में आने के बाद राजेश पायलट के रूप में अपनी पहचान बनाई थी. 'पायलट' सरनेम के साथ आज बेटा सचिन राजनीति में बड़ा नाम हैं.
Sachin Pilot Divorced Election Affidavit Revealed: राजस्थान की राजनीति में मंझे खिलाड़ी के रूप में जाने जाने वाले सचिन पायलट एक बार फिर से टोंक विधानसभा सीट से चुनावी दंगल में उतरे हैं. आज मंगलवार (31 अक्टूबर) को उन्होंने अपना नामांकन पर्चा भी दाखिल कर दिया है.
राजस्थान के साथ-साथ वो राष्ट्रीय राजनीति में भी एक मजबूत पकड़ रखने वाले कांग्रेस के कद्दावर नेताओं में शुमार हैं. उनकी सियासत में तो उलटफेर हुए ही, पारिवारिक जिंदगी ने भी खूब करवट ली है. इस बार के चुनावी हलफनामे में उन्होंने खुलासा किया कि वो 'तलाकशुदा' हैं और उनके दो बेटे आरान पायलट और विहान पायलट हैं, बतौर पिता जिनकी जिम्मेदारी उनके पास है.
पायलट परिवार का कौन-कौन हैं हिस्सा?
सचिन पायलट के दिवंगत पिता राजेश पायलट भारतीय वायु सेना में स्क्वाड्रन लीडर थे. राजनीति में आने से पहले उनके पिता ने भारत-पाकिस्तान के बीच 1971 की जंग भी लड़ी थी. वहां से लौटने के बाद उनका मन 'राजनीति' में जाने का हुआ और वो धीरे-धीरे राजनीति के अंदर सक्रिय हो गए. साल 1979 में एयरफोर्स की नौकरी छोड़ने के बाद उन्होंने पहली बार पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी से जाकर मुलाकात की थी और उनका आशीर्वाद लेकर चुनावी दंगल में कूदे थे.
सचिन के पिता का नाम था राजेश्वर प्रसाद बिधूड़ी
राजेश पायलट की निडरता, निर्भीकता को लेकर इंदिरा गांधी भी बहुत प्रभावित हुईं थी और उनको राजस्थान के भरतपुर लोकसभा सीट से चुनाव में उतारा. हालांकि उनका जन्म गाजियाबाद जिला के वेदपुरा गांव के गुर्जर परिवार में हुआ था. उनका पूरा नाम राजेश्वर प्रसाद बिधूड़ी था. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनको नामांकन पर्चा दाखिल करने से पहले 'पायलट' सरनेम लगाने का आग्रह किया था.
सचिन की तरह आरान और विहान भी लगाते हैं दादा का सरनेम 'पायलट'
इसके बाद उन्होंने ऐसा ही किया और चुनाव में शाही परिवार को हराकर जीत दर्ज की. वो लोकसभा सांसद और केंद्रीय मंत्री के पद पर रहे. 11 जून, 2001 में राजेश पायलट की एक सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी, जिसके बाद सचिन पायलट बुरी तरह से टूट गए थे. साल 2002 में सचिन पायलट ने सक्रिय राजनीति में एंट्री की. इसके बाद से अब सचिन पायलट राजनीति में अपनी बड़ी पहचान बनाए हुए हैं. उनके दोनों बेटे आरान और विहान भी 'पायलट' सरनेम लगाते हैं.
सचिन पायलट की 'लव स्टोरी' प्रेम विवाह में बदली
अब बात सचिन पायलट की मां की करें तो उनका नाम रमा पायलट है. सचिन की बहन का नाम सारिका पायलट है. सचिन पायलट जाति से गुर्जर और हिंदू धर्म से ताल्लुक रखते हैं, लेकिन उनकी पत्नी मुस्लिम धर्म से रही हैं. दरअसल, सचिन पायलट की 'लव स्टोरी' प्रेम विवाह में बदल गई थी.
सचिन पायलट की पत्नी का नाम सारा पायलट है. लंदन में एमबीए की पढ़ाई करने के वक्त दोनों की पहली बार मुलाकात हुई थी. परिवारों की रजामंदी के बगैर साल 2004 में सचिन-सारा की शादी हुई.
सारा के पिता व भाई रह चुके हैं जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री
सारा के पिता जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला हैं और भाई पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला हैं. दोनों परिवारों में राजनीतिक और घरेलू संबंध अच्छे रहे, लेकिन सचिन और सारा के बीच अब तलाक हो चुका है. उनके विवाह के बाद दो बच्चे हुए, जोकि अब पिता की जिम्मेदारी हैं. सारा-सचिन के तलाक होने की चर्चाएं 2014 में भी हुईं थीं, लेकिन इनको खारिज कर दिया गया था.
यह भी पढ़ें: Rajasthan Election 2023: सचिन-पायलट ने दाखिल किया नामांकन, अशोक गहलोत से 'मतभेद' के सवाल पर दिया ये जवाब