Rajnath Singh Take dig on Rahul Gandhi: रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने राजस्थान के जैसलमेर में आयोजित चुनावी रैली में राहुल गांधी पर चुटकी लेते हुए कहा कि चंद्रयान सफलतापूर्वक लैंड कर गया, लेकिन 'राहुलयान' न कभी लॉन्च हुआ और न ही कभी लैंड हुआ.


रक्षामंत्री ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, "इन्हीं (कांग्रेस) के गठबंधन के लोगों ने सनातन धर्म को चोट पहुंचाई है. डीएमके नेता उदयनिधि स्टालिन ने चोट पहुंचाई है. कांग्रेस इस पर खामोश है. मैं सीएम गहलोत से पूछना चाहता हूं कि वे इस मामले में कुछ बोलते क्यों नहीं हैं. सोनिया गांधी, राहुल गांधी और खरगे चुप क्यों हैं?"


'वसुधैव कुटुंबकम' का संदेश देता है सनातन'
राजनाथ सिंह ने कहा, "वे स्पष्ट क्यों नहीं करते कि वे सनातन धर्म के बारे में क्या सोचते हैं. सनातन धर्म को केवल पूजा पद्धति से जोड़कर नहीं देखा जा सकता है. सनातन धर्म 'वसुधैव कुटुंबकम' का संदेश देता है और यह पूरे विश्व को एक परिवार मानता है. इसका न कोई जन्म है और न कोई अंत हैं."


उन्होंने कहा कि "सनातन धर्म के बारे में डीएमके नेता ने जो बोला है, उनसे पूछा जाना चाहिए कि क्या उनके पास इसका स्पष्टिकरण है. क्या सनातन धर्म जाति-धर्म के नाम पर भेदभाव करता है. सनातन धर्म ये संदेश देता है कि जो पिंड में है, वही ब्रहमांड में है. सनातन धर्म तेरे- मेरे में विश्वास नहीं करता है."


'माफी मांगें इंडिया गठबंधन की पार्टियां'
उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन के जितने भी दल हैं, उन्हें माफी मांगनी चाहिए. वरना देश उनको माफ नहीं करेगा. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने आम आदमी को सशक्त बनाने का काम किया है. गरीब कल्याण हमारा नारा नहीं, हमारा मिशन है.


क्या बोले थे उदयनिधि स्टालिन ?
बता दें कि तमिलनाडु सरकार में खेल मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने शनिवार (2 सितम्बर) चेन्नई में आयोजित एक कार्यक्रम में बोलते हुए सनातन धर्म की तुलना डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों से कर दी थी. साथ ही उन्होंने सनातन धर्म को खत्म करने का आह्वान भी किया था.


यह भी पढ़ें- Stalin Sanatana Dharma Remark: 'जो धर्म इंसानों जैसा व्यवहार नहीं करता वो बीमारी के जैसा', उदयनिधि के बयान पर बोले प्रियांक खरगे