Rajasthan election result: अशोक गहलोत बोले- राहुल गांधी तय करेंगे राजस्थान का CM कौन होगा
Rajasthan election result: राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष सचिन पायलट और सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मुख्यमंत्री पद के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं. कार्यकर्ता अलग-अलग जगहों पर अपने पसंदीदा नेता को मुख्यमंत्री बनाने के लिए नारेबाजी कर रहे हैं.
Rajasthan election result: राजस्थान विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पांच साल बाद फिर वापसी करती दिख रही है. 199 विधानसभा सीटों में से कांग्रेस 100 और बीजेपी 79 पर आगे है. अन्य के खाते में 20 सीटें जाती दिख रही है. तय है कि कांग्रेस कुछ अंतरों से पीछे भी होती है तो निर्दलीय और छोटी पार्टियों से मिलकर सरकार बना लेगी. अब पार्टी के सामने बड़ा सवाल है कि आखिर मुख्यमंत्री कौन होगा? पार्टी नेताओं का कहना है कि केंद्रीय नेतृत्व और विधायक दल मुख्यमंत्री तय करेगा.
राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष सचिन पायलट और सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मुख्यमंत्री पद के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं. कार्यकर्ता अलग-अलग जगहों पर अपने पसंदीदा नेता को मुख्यमंत्री बनाने के लिए नारेबाजी कर रहे हैं. कांग्रेस महासचिव गहलोत ने कांग्रेस को मिलती बढ़त के बीच मुख्मयंत्री बनने के सवाल पर कहा, ''यह सवाल आप राहुल जी से पूछिए. मुख्यमंत्री का फैसला कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी करेंगे.’’
Ashok Gehlot, Congress: Party President will decide on who will be the Chief Minister #RajasthanElections2018 pic.twitter.com/UDPx7W79v7
— ANI (@ANI) December 11, 2018
वहीं सचिन पायलट ने कांग्रेस की जीत का श्रेय राहुल गांधी को जरूर दिया लेकिन मुख्यमंत्री के सवाल पर साफ-साफ कुछ नहीं कहा. पायलट ने कहा, ''किसको क्या पद मिलेगा इसके लिए राहुल गांधी और बाकी नेता मिलकर चर्चा करेंगे. सबने मिलकर काम किया है. नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मिलकर संघर्ष किया है. कांग्रेस नेताओं को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने सहयोग दिया.''
चुनाव परिणाम LIVE देखने और पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
आपको बता दें कि पिछले 20 सालों से हर पांच साल में राजस्थान की सत्ता बदलने की रीति रही है. पिछले पांच सालों से वसुंधरा राजे सत्ता में थी. उन्हें सत्ताविरोधी लहर का सामना करना पड़ रहा है.