राजस्थान: अरुण जेटली की मौजूदगी में 13 जनवरी को होगी बीजेपी विधायक दल की बैठक
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदनलाल सैनी ने बताया कि वित्त मंत्री अरूण जेटली के सानिध्य में 13 जनवरी को बीजेपी विधायक दल की बैठक होगी.
![राजस्थान: अरुण जेटली की मौजूदगी में 13 जनवरी को होगी बीजेपी विधायक दल की बैठक Rajasthan: Finance Minister Arun Jaitley to meet BJP legislators on Jan 13 राजस्थान: अरुण जेटली की मौजूदगी में 13 जनवरी को होगी बीजेपी विधायक दल की बैठक](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/01/10215251/bjp.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
जयपुर: राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी के विधायक दल की बैठक 13 जनवरी को होगी. यह बैठक वित्त मंत्री अरुण जेटली की मौजूदगी में होगी. प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष ने गुरूवार को इसकी जानकारी दी. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदनलाल सैनी ने बताया कि वित्त मंत्री अरुण जेटली के सानिध्य में 13 जनवरी को बीजेपी विधायक दल की बैठक होगी.
मदनलाल सैनी ने बताया कि इसी दिन जेटली दुर्गापुरा स्थित कृषि अनुसंधान केंन्द्र पर प्रबुद्ध नागरिक सम्मेलन को संबोधित करेंगे. उन्होंने बताया कि प्रबुद्ध नागरिक सम्मेलन में जयपुर शहर के व्यापारी, उद्योगपति, शिक्षक, स्कूल संचालक, अधिवक्ता, सीए, चिकित्सक, ओपिनियन मेकर आदि उपस्थित रहेंगे.
शिवराज सिंह चौहान, डॉ. रमन सिंह और वसुंधरा राजे बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नियुक्त किए गए
इस बीच बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता मुकेश पारीक ने कांग्रेस द्वारा जयपुर शहर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विरोधी पोस्टर लगाए जाने का विरोध जताया है. बता दें कि हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी सत्ता से बेदखल हुई है और राज्य में अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली कांग्रेस पार्टी की सरकार बनी है.
यह भी देखें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)