जयपुर: दुनिया कोरोना के खौफ में जी रही है लेकिन इसके बावजूद कुछ अपराधी अपराध करने से बाज नहीं आ रहे. हालांकि कोरोना के कारण इन दिनों राजस्थान की राजधानी जयपुर समेत पूरे देश भर में अपराधों का ग्राफ गिरा है लेकिन जयपुर के महापुरा इलाके में एक ऐसा अपराध कांड सामने आया है जो बेहद चौंकाने वाला है.


यहां एक विदेशी नागरिक ने एक बहुमंजिला इमारत की 15 वीं मंजिल पर गांजे की ऑर्गेनिक खेती कर रखी थी. पुलिस को यहां मिला इजरायल का एक शख्स जो बिजनेस वीजा लेकर नशे की खेती कर रहा था.


जयपुर पुलिस की सी इस टीम को इस बात की भनक लगी थी कि जयपुर के महापुरा इलाके की एक बहुमंजिला इमारत महिमा निर्वाण अपार्टमेंट में नशे की खेती हो रही है. इस सूचना की पुष्टि के लिए जब पुलिस टीम इस इमारत में पहुंची तो ये देख कर दंग रही गई कि बिल्डिंग की 15वीं मंजिल पर करीब तीन हजार स्कवायर फीट में गांजे के एक हजार से अधिक पेड़ उगाये हुए थे.


पुलिस जांच में पता चला कि इजराइल के रहने वाले एलोन मोली ने यहां बिल्डिंग में एक फ्लैट किराए पर ले रखा था. मोली ही ये गांजे की खेती कर रह था. मोली इजराइल का रहने वाला है इसलिए वो अपने देश की खेती की तकनीक यानि ड्रिप तरीके मतलब बूंद बूंद सिंचाई प्रणाली से गांजे की खेती कर रहा था.


खास बात ये भी देखने को मिली की मोली ने गांजे के पेड़ गमले में लगा रखे थे और हर गमले में सोलर लाइट और ड्रिप सिंचाई का आधुनिक सिस्टम लगा हुआ था. मोली ने खुद को इजराइल के कृषि वैज्ञानिक के तौर पर प्रचारित करके लोगों को बताया था कि वो रिसर्च कर रहा है इसलिए उसे ग्रीन हाऊस बना रखा है.


जयपुर पुलिस ने इस नशे के कारोबारी से पूछताछ की तो पता चला कि ये गांजे की खेती के लिए खाद और बीज अमेरिका से ऑनलाइन मंगवा रहा था. इसके लिए उसने छह सौ डॉलर का भुगतान भी किया था. मोली खुद तो जयपुर के राजा पार्क इलाके में एक अन्य फ्लैट किराये पर लेकर रह रहा था और उसने गांजे की खेती के लिए ये रूफ टॉप वाला फ्लेट लिया था.


इन दोनों फ्लैट्स का वो करीब 37 हजार रुपए हर महीने किराया दे रहा था. मोली करीब 2016 से बिजनेस वीजा लेकर भारत आ जा रहा था और उसने शुरु में फर्नीचर का कारोबार किया था.


जयपुर पुलिस ने मोली के यहां उगाये गए गांजे के एक हजार से ज्यादा पेड़ जब्त कर लिए हैं. मोली के यहां पुलिस को एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू भी मिली. पुलिस ने मोली को गिरफ्तार कर उसके इस्तेमाल के बारे में उससे पूछताछ की.


इस पर मोली ने बताया कि वो गांजे की फसल तैयार होने के बाद उसके दस दस ग्राम के पैकेट्स बनाकर बेचता है. ये गांजा करीब चार लाख रुपए किलो के भाव से बिकता. अब पुलिस ने मोली को ये फ्लैट किराए पर देने वाले मकान मालिक पर भी शिकंजा कस दिया है.


ये भी पढ़ें-


कोरोना वायरस: ABP न्यूज़ के ट्वीट पर बोले केजरीवाल- दिल्ली में जल्द मिलेगी हर दिन 500 मरीजों को इलाज की सुविधा


PM मोदी ने आरबीआई के एलानों की तारीफ की, कहा-कारोबार और मध्यम वर्ग को मदद मिलेगी