(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
राजस्थान: अशोक गहलोत पर बरसीं मायावती, कहा- सबक सिखाने का सही वक्त आ गया
उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा अध्यक्ष मायावती ने राजस्थान की गहलोत सरकार के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाने की बात कह दी है. वह राजस्थान में बसपा के 6 विधायकों के कांग्रेस में चले जाने से काफी नाराज दिख रही हैं.
नई दिल्लीः राजस्थान की गहलोत सरकार पर लगातार संकट के बादल लगातार छाए हुए हैं. ताजा मामले में उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा अध्यक्ष मायावती ने राज्य की कांग्रेस सरकार के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाने की बात कह दी है.
दरअसल राजस्थान में बसपा के 6 विधायकों के कांग्रेस में चले जाने से मायावती काफी नाराज दिख रही हैं. मायावती ने कहा कि कांग्रेस की ओर से कानून का उल्लंघन कर हमारे विधायकों को अपनी ओर किया गया है. वह इस मामले को सुप्रीम कोर्ट तक ले जाएंगी. मायावती का कहना है कि वह गहलोत सरकार को सही मौके पर सबक सिखाने का इंतजार कर रही थी.
बता दें कि भाजपा नेता मदन दिलावर ने कांग्रेस में बसपा विधायकों के विलय के खिलाफ राजस्थान उच्च न्यायालय में याचिका दायर की है. जिसे उन्होंने अदालत की सलाह पर पहले का मामला छोड़ दिया, वहीं आज एक नई याचिका दायर कर दी है. बसपा ने भी अदालत का दरवाजा खटखटाया और भाजपा नेता की याचिका का हिस्सा बनने को कहा है. याचिकाओं में तर्क दिया गया है कि बीएसपी एक राष्ट्रीय पार्टी है इसलिए उसके विधायक केवल एक राज्य में कांग्रेस में विलय नहीं कर सकते हैं.
बसपा अध्यक्ष मायावती का कहना है कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मुख्यमंत्री बनने के बाद बदनियत से BSP को राजस्थान में गंभीर नुकसान पहुंचाया. उनका कहना है कि गहलोत ने BSP के 6 विधायकों को असंवैधानिक तरीक से कांग्रेस में विलय करने की गैर कानूनी कार्यवाही की है.
मायावती का कहना है कि "बसपा पहले भी अदालत जा सकती थी, लेकिन हम कांग्रेस पार्टी और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को सबक सिखाने के लिए समय की तलाश कर रहे थे. अब हमने अदालत जाने का फैसला किया है. 2018 के राज्य चुनावों और 2019 के आम चुनावों में उनकी असफल भागीदारी के बाद से बसपा प्रमुख, जो कांग्रेस पर हमलावर रही हैं. उनका कहना है कि कांग्रेस ने उन्हें धोखा दिया है.
इसे भी देखेंः यूपी: गोरखपुर में अपहरण के बाद 14 साल के बच्चे की हत्या, योगी बोले- अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई करेंगे